LIC IPO Latest News: LIC का IPO 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा. 9 मई 2022 तक इसका सब्‍सक्रिप्‍शन खुला रहेगा. LIC IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर है. सरकार की योजना बीमा कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. यहां एक अहम बात यह है कि LIC के IPO में एप्‍लीकेशन, अलॉटमेंट से जुड़ी कोई दिक्‍कत हो, तो आप कहां सवाल पूछकर जवाब जान सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि आईपीओ से जुड़े सवालों के जवाब कहां पूछे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि एलआईसी आईपीओ को लेकर अगर आपके कोई सवाल है, तो आप हमसे पूछ सकते हैं. इसके अलावा, आईपीओ के रजिस्‍ट्रार KFin टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड और लीड मैनेजर ICICI सिक्‍युरिटीज से भी ईमेल या फोन के जरिए अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं. यहां डीटेल जान लीजिए. 

रजिस्‍ट्रार: KFin टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड 

टेलीफोन नंबर: +914067162222

ई-मेल: lic.ipo@kfintech.com

टोल-फ्री नंबर: 1800 3094 001

 

 

बैंक कर्मियों के तबादले पर रोक

LIC के IPO पर वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को एक निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि  LIC IPO के काम से जुड़े बैंकों के कर्मचारियों का 15 मई तक तबादला न किया जाए. वित्‍त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत वित्तीय मामलों के विभाग ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को निर्देश जारी किया है. 

एंकर निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस 

LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला है. एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्‍सक्राइब हो गया. एलआईसी का आईपीओ कल यानी बुधवार को अन्य निवेशकों के लिए खुलेगा.  

 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान

केंद्र सरकार का प्‍लान एलआईसी आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इंस्‍टीट्यूशनल और रिटेल बॉयर्स के लिए ऑफर 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्‍ट होंगे. 

आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें