जल्द लॉन्च होगा दशक का सबसे बड़ा IPO, बाजार में फिर आएगा कमाई का मौका
एलआईसी को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट कराने के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करने की जरूरत होगी.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सूचीबद्ध कराने लिए लाया जाने वाला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) दशक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. यह भारतीय बाजारों के लिए सऊदी अरामको को सूचीबद्ध कराने जैसा होगा. एलआईसी को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में लिस्टिड कराया जा सकता है. वित्त सचिव राजीव कुमार ने यह संकेत दिए हैं.
एलआईसी को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट कराने के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करने की जरूरत होगी. इसके लिए कुछ विधायी बदलावों की भी जरूरत होगी.
राजीव कुमार ने कहा कि विधि मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श में जरूरी विधायी बदलाव किए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है. सरकार ने अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. सरकार की मंशा एलआईसी और आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से 90,000 करोड़ रुपये जुटाने का है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 का बजट पेश करते हुए घोषणा की कि अगले वित्त वर्ष में एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (LIC's IPO) लाया जाएगा.
दशक का सबसे बड़ा आईपीओ
स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध होने के बाद बाजार मूल्यांकन के हिसाब से एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है. इसका बाजार मूल्यांकन आठ से 10 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है. सरकार की कंपनी होने के कारण एक निजी कंपनी की दृष्टि से इसका मूल्यांकन कम जरूर हो सकता है पर सूचीबद्ध होने पर यह बाजार मूल्यांकन के हिसाब से एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी हो सकती है. प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों के आधार पर इस समय भी एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एलआईसी की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर के आईपीओ को भी बाजार के लिए संभालना मुश्किल होगा. सरकार इसका विनिवेश कई चरणों में कर सकती है. कहा जा रहा है कि यह भारतीय शेयर बाजारों के लिए सऊदी अरामको को सूचीबद्ध कराने जैसा होगा. यह दशक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
कर्मचारी करेंगे हड़ताल
इस बीच भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ चार फरवरी को एक घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने एलआईसी में सरकार की एक हिस्सेदारी बेचने की बात कही है. जीवन बीमा निगम कर्मचारी एसोसिएशन के कोलकाता डिविजन के उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा एलआईसी के कर्मचारी मंगलवार को एक घंटे की हड़ताल करेंगे.