कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार (Stock market) ने जबरदस्त तेजी के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया. बुधवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) दोनों ने ही रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 41,000 के पार बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 63 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 12,101 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में बैंक निफ्टी (Bank Nifty) ने भी 31,900 के नए स्तर पर क्लोजिंग दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट के फैसलों से आई जूट शेयरों में तेजी

बुधवार को मोदी कैबिनेट ने अनाज की पैकेजिंग में 100 फीसदी जूट की बोरी के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. सरकार के इस फैसले के बाद जूट के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला. Ludlow और Gloster में भी तेजी आ गई. इसके अलावा Cheviot के शेयरों में लगभग 11 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. 

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, BSE FMCG, BSE हेल्थकेयर, IT, मेटल, टेक, ऑयल एंड गैस और PSU बैंक में खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, बाजार की तेजी में कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेज बिकवाली देखने को मिली है. कैपिटल गुड्स इंडेक्स 163 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

स्मॉलकैप-मिडकैप में दिखी कमजोरी

बाजार की तेजी में BSE स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए BSE स्मॉलकैप 25.58 अंकों की तेजी साथ 13436.91 पर बंद हुआ. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 133.93 अंकों की तेजी के साथ 14927.78 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, CNX मिडकैप में 137.20 अंकों की तेजी के साथ 17052.40 के स्तर पर बंद हुआ.

यहां देखें ज़ी बिज़नेस LIVE TV

दिग्गज शेयरों का हाल

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. यस बैंक, SBI, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को के शेयरों में जबरदस्त कारोबार हुआ. वहीं, ICICI बैंक, भारती इंफ्राटेल और ITC के शेयर लाल निशान में बंद हुए.