अगर आप भी करना चाहते हैं अच्छी कमाई, तो इन शेयरों में करें निवेश, होगा शानदार मुनाफा
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian share market) में आज कुछ शेयर आपकी धमाकेदार कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. आशीष के मुताबिक, टेलिकॉम सेक्टर (Telecom sector) में पैसा लगाकर आज अच्छी कमाई की जा सकती है. भारती एयरटेल (Bharti airtel) में निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है.
कुशल के मुताबिक, आज ऑटो सेक्टर में बिकवाली करके चलें. दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के आंकड़े उम्मीद से काफी कम आए थे. सोमवार को इन शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया के इंपेक्ट से GRASIM के शेयरों में तेजी आ सकती है. वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक के इंपेक्ट से जेके पेपर्स और स्टार पेपर्स के शेयरों में तेजी आ सकती है.
आशीष के शेयर-
1. भारती इंफ्राटेल - खरीदें
टारगेट प्राइस- 285 रुपए
स्टॉप लॉस- 268 रुपए
2. भारती एयरटेल - खरीदें
टारगेट प्राइस- 465 रुपए
स्टॉप लॉस- 435 रुपए
3. GM Breweries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 447 रुपए
स्टॉपलॉस- 426 रुपए
4. Cantabil retail india - खरीदें
टारगेट प्राइस- 257 रुपए
स्टॉपलॉस- 245 रुपए
5. 5 paisa capital - खरीदें
टारगेट प्राइस- 170 रुपए
स्टॉपलॉस- 162 रुपए
6. DCB Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 188 रुपए
स्टॉपलॉस- 180 रुपए
7. BASF India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1027 रुपए
स्टॉपलॉस- 990 रुपए
8. JSW Steel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 275 रुपए
स्टॉपलॉस- 258 रुपए
9. HPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 274 रुपए
स्टॉप लॉस- 286 रुपए
10. टेक महिंद्रा - बेचे
टारगेट प्राइस- 740 रुपए
स्टॉपलॉस- 770 रुपए
कुशल के शेयर -
1. M&M - बेचे
टारगेट प्राइस- 515 रुपए
स्टॉप लॉस- 535 रुपए
2. टाटा स्टील - बेचे
टारगेट प्राइस- 415 रुपए
स्टॉप लॉस- 423 रुपए
3. टाटा मोटर्स - खरीदें
टारगेट प्राइस- 165 रुपए
स्टॉप लॉस- 159 रुपए
4. United Spirits - खरीदें
टारगेट प्राइस- 620 रुपए
स्टॉप लॉस- 600 रुपए
5. United Breweries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1290 रुपए
स्टॉप लॉस- 1242 रुपए
6. GRASIM - खरीदें
टारगेट प्राइस- 810 रुपए
स्टॉप लॉस- 777 रुपए
7. Maruti Suzuki - खरीदें
टारगेट प्राइस- 7449 रुपए
स्टॉप लॉस- 7180 रुपए
8. JK Paper - खरीदें
टारगेट प्राइस- 122 रुपए
स्टॉप लॉस- 117 रुपए
9. Star Paper - खरीदें
टारगेट प्राइस- 101 रुपए
स्टॉप लॉस- 96.50 रुपए
10. Pioneer distilleries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 138 रुपए
स्टॉप लॉस- 132.50 रुपए