तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11,950 के पार
एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty 50) 30 अंकों की तेजी के साथ 11,950 अंकों पर कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स (BSE Sensex) भी 141 अंकों की तेजी के साथ 40,501.31अंकों के स्तर पर बना हुआ है.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market Opening) की पॉजिटीव शुरुआत हुई है. एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty 50) 30 अंकों की तेजी के साथ 11,950 अंकों पर कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स (BSE Sensex) भी 141 अंकों की तेजी के साथ 40,501.31अंकों के स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार के दौरान भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील और वेदांता के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, ONGC, BPCL और टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली हावी है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. शुरुआती कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, IT, मेटल और टेक के शेयरों में खरीदारी रही है. आज ये सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, ऑयल एंड गैस और बैंक पीएसयू के शेयरों में गिरावट रही है.
बैंक निफ्टी में रही तेजी
बैंक निफ्टी में 2 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के बाद बैंक निफ्टी 31113.50 अंकों पर कामकाज कर रहा है.
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. BSE स्मॉलकैप 46.69 अंकों की बढ़त के साथ 13400.47 अंकों पर नजर आया. वहीं, BSE मिडकैप 27.33 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 14766.00 अंकों पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप आज 30.50 अंकों की तेजी के साथ 16898.20 अंकों पर बना हुआ है.
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वेदांता, हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, सन फॉर्मा और टाटा स्टील के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा ONGC, BPCL और टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली रही है. ये सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
रुपए की भी हुई सपाट शुरुआत
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.69 अंकों के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 71.71 के स्तर पर बंद हुआ था.