सिर्फ 50 रुपए का शेयर दिला सकता है दमदार रिटर्न, खरीदने पर मिलेगा फायदा
अगर आप भी बाजार (Share Market) में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 50 रुपए का शेयर खरीद कर कुछ ही समय में करोड़पति बन सकते हैं.
अगर आप भी बाजार (Share Market) में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 50 रुपए का शेयर खरीद कर कुछ ही समय में करोड़पति बन सकते हैं. कम इनकम वाले लोग भी इस शेयर में पैसा लगाकर अपनी कमाई को कुछ ही समय में बढ़ा सकते हैं. कुशल गुप्ता के मुताबिक निवेकशकों को इस समय नालको NALCO (National Aluminium Company) के शेयर में निवेश करना चाहिए.
निवेशकों को मिला अच्छा डिविडेंडे
बता दें कि नवंबर में नालको ने लगातार तीसरी बार प्राइस हाइक ली है. इसके साथ ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को इस साल लगभग 5.5 फीसदी तक का डिविडेंड दिया है. वहीं, अगर आप इस समय इस बात को लेकर चिंतिति हैं कि आपको किस शेयर में पैसा लगाना चाहिए तो 50 रुपए में निवेश करने का यह अच्छा ऑप्शन है.
कुशल ने दी खरीदारी की राय
अगर हम ओवरऑल 2019 यील्ड डिविडेंड की बात करें तो यह लगभग 13 फीसदी है. कुशल के मुताबिक आप इस स्टॉक को डिविडेंड के हिसाब से भी खरीद सकते हैं.
सरकार की है 52 फीसदी हिस्सेदारी
अमरीका और चाइना के बीच ट्रेड डील में पॉजिटिव रुख के कारण भी आने वाले समय में काफी उछाल देखने को मिल सकता हैं. NALCO में सरकार की इस समय 52 फीसदी की हिस्सेदारी है औऱ आगे आने वाले समय में सरकार अगर विनिवेश का विचार करती है तो नालको (NALCO ) एक बड़ा दावेदार हो सकता है.
देखिए बाजार में शेयर का भाव
इस समय बाजार में NALCO के शेयर का दाम 44 रुपए है. अगर आप इस शेयर में पैसा लगाते हैं तो आने वाले समय में भारी मुनाफा देखने को मिल सकता है. नवंबर में एल्युमिनियम प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने से NALCO की आय में काफी उछाल आया है.