Latest stock market news: अगर आप शेयर बाजार (Indian Share market) में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो आप कुछ शेयरों में पैसा लगाकार अच्छा कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. जानकारों ने इन शेयरों में खरीदारी और बिकवाली की सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटल सेक्टर में दी बिकवाली की सलाह

आशीष के मुताबिक, अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (Trade War impact) का सबसे ज्यादा असर मेटल स्टॉक (Metal Stock) पर देखने को मिलेगा. निवेशक बुधवार को नालको (Nalco), वेदांता (Vedenta) और हिंडाल्कों (Hindalco) में शॉर्ट पोजीशन ले सकते हैं. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइसेज (Adani Enterprises) में भी गिरावट देखने को मिल सकते हैं. आशीष गुप्ता ने इन स्टॉक्स में बिकवाली की सलाह दी है. इसके अलावा कोल इंडिया में खरीदारी की सलाह दी है. 

Icici Bank में आ सकती है तेजी

कुशल के मुताबिक, मेटल शेयरों में बिकवाली की सलाह दी है. ट्रेड डील को लेकर ट्रंप के कई बयान आ रहे हैं, जिससे कि सेल (SAIL) और एनएमडीसी (NMDC) के शेयरों में गिरावट रह सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) में भी गिरावट आ सकती है. वहीं, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आ सकती है. 

आशीष के शेयर-

1. Nalco - बेचे

टारगेट प्राइस- 42 रुपए

स्टॉप लॉस- 43.80 रुपए

2. वेदांता - बेचे

टारगेट प्राइस- 135 रुपए

स्टॉप लॉस- 142 रुपए

3. हिंडाल्को - बेचे

टारगेट प्राइस- 191 रुपए

स्टॉपलॉस- 199 रुपए

4. अडानी एंटरप्राइसेज - बेचे

टारगेट प्राइस- 200 रुपए

स्टॉपलॉस- 210 रुपए

5. RFC - बेचे

टारगेट प्राइस- 125 रुपए

स्टॉपलॉस- 132 रुपए

6. NCC - बेचे

टारगेट प्राइस- 52 रुपए

स्टॉपलॉस- 56.50 रुपए

7. Timken India - खरीदें

टारगेट प्राइस- 923 रुपए

स्टॉपलॉस- 890 रुपए

8. Coromandel Int - खरीदें

टारगेट प्राइस- 500 रुपए

स्टॉपलॉस- 481 रुपए

9. Pidilite industries - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1340 रुपए

स्टॉप लॉस- 1310 रुपए

10. Coal India - खरीदें

टारगेट प्राइस- 210 रुपए

स्टॉपलॉस- 203 रुपए

कुशल के शेयर -

1. NMDC - बेचे

टारगेट प्राइस- 105 रुपए

स्टॉप लॉस- 109.5 रुपए

2. SAIL - बेचे

टारगेट प्राइस- 36.50 रुपए

स्टॉप लॉस- 39 रुपए

3. Tata Motors - बेचे

टारगेट प्राइस- 153 रुपए

स्टॉप लॉस- 159.5 रुपए

4. Motherson Sumi - बेचे

टारगेट प्राइस- 127 रुपए

स्टॉप लॉस- 132.5 रुपए

5. Indigo - बेचे

टारगेट प्राइस- 1360 रुपए

स्टॉप लॉस- 1415 रुपए

6. Bharat Forge - बेचे

टारगेट प्राइस- 435 रुपए

स्टॉप लॉस- 452 रुपए

7. Lupin - बेचे

टारगेट प्राइस- 765 रुपए

स्टॉप लॉस- 794 रुपए

8. भारती एयरटेल - खरीदें

टारगेट प्राइस- 474 रुपए

स्टॉप लॉस- 454 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

9. Icici Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 524 रुपए

स्टॉप लॉस- 504 रुपए

10. Allcargo logistics - खरीदें

टारगेट प्राइस- 95 रुपए

स्टॉप लॉस- 91 रुपए