सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी में रही बिकवाली, सेंसक्स 40,800 के पार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Indian share market) सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स (BSE sensex) ने 8 अंकों की तेजी के साथ 40,802.17 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Indian share market) सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स (BSE sensex) ने 8 अंकों की तेजी के साथ 40,802.17 के स्तर पर क्लोजिंग दी. एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE nifty) 12048 अंकों पर बंद हुई. BSE IT और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही. भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी रही. वहीं, यस बैंक, ONGC, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस के शेयरों में बिकवाली हावी रही.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कोराबार
सोमवार को सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार रहा. BSE मेटल के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा BSE हेल्थकेयर, BSE ऑटो, BSE टेक, IT, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, BSE FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में गिरावट रही. दिनभर के कारोबार के बाद ये सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप के शेयर्स भी गिरावट रही. BSE स्मॉलकैप 52.35 अंकों की गिरावट के साथ 13508.22 अंकों पर नजर आया. वहीं, BSE मिडकैप 116.65 अंकों की कमजोरी के साथ 14968.21 अंकों पर कारोबार कर रहा था. CNX मिडकैप आज 118.70 अंकों की गिरावट के साथ 17103.50 अंकों पर बंद हुआ.
बैंक निफ्टी में रही बिकवाली
बैंक निफ्टी में भी बिकवाली देखने को मिली. हफ्ते के पहले कारेबारी दिन बैंक निफ्टी 74.60 अंकों की गिरावट के साथ 31871.50 अंकों पर कारोबार कर रही थी.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, यस बैंक, ONGC, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली हावी है.