RBI पॉलिसी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 70 अंक, निफ्टी 24 अंक गिरकर बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली. रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से बाजार खुश नहीं दिखा. नतीजतन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरकर बंद हुए.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली. रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से बाजार खुश नहीं दिखा. नतीजतन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 70 अंकों की गिरावट के साथ 40,779.59 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 24 अंक की मामूली गिरावट के साथ 12,018.40 पर बंद हुआ.
कैसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
आज के कारोबार में TCS, ITC और ब्रिटानिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों लाल निशान में कारोबार करते नजर आए.
आरबीआई ने नहीं घटाई ब्याज दरें
बाजार को उम्मीद थी कि ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए आरबीआई पॉलिसी में रेट कट आएगा. लेकिन, गवर्नर शक्तिकांता दास समेत सभी पॉलिसी मेंबर्स ने ब्याज दरें नहीं घटाने के पक्ष में वोट किया. यही वजह रही कि बाजार में पॉलिसी के बाद गिरावट देखने को मिली. आरबीआई ने रेपो दर 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा. वहीं, GDP अनुमान में कटौती कर 6.1 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. BSE FMCG, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, BSE IT और टेक के शेयरों में हल्की खरीदारी रही. वहीं, BSE ऑटो, हेल्थकेयर, मेटल और ऑयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप में मिलाजुला कारोबार
BSE मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. BSE मिडकैप में 48.27 अंकों की तेजी देखने को मिली. इसकी बदौलत यह 14855.04 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप 30.30 अंकों की गिरावट के साथ 16980.40 पर बंद हुआ. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.44 अंकों की मामूली तेजी दिखी और यह 13455.23 पर बंद हुआ. उधर, बैंक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. बैंक निफ्टी 266.30 अंक गिरकर 31713 पर बंद हुआ.