10 दिन बाद महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में भी आई तेजी, जानिए आज की नई कीमतें
पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को इजाफा हुआ है. 10 दिनों के बाद पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. आईओसीएल ( IOCL ) की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम ( petrol price today ) में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को इजाफा हुआ है. 10 दिनों के बाद पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. आईओसीएल ( IOCL ) की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम ( petrol price today ) में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है. वहीं डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में 10 पैसे का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 67 रुपए के पार चले गए हैं.
नई दिल्ली में 10 पैसे महंगा हुआ डीजल
देश की राजधानी नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 26 दिसंबर को 74.68 रुपए प्रति लीटर हैं. वहीं 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल का दाम 67.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
कोलकाता में भी हुआ इजाफा
कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 77.34 रुपए हो गया हैं. वहीं डीजल का दाम 69.50 रुपए प्रति लीटर हैं.
06 पैसे बढ़ा पेट्रोल का दाम
इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम में 06 पैसे का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 80.34 रुपए चुकाने होंगे. वहीं डीजल के दाम में भी 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद मुंबईवासियों को एक लीटर डीजल के लिए 70.39 रुपए चुकाने होंगे.
चेन्नई में महंगा हुआ डीजल
चेन्नई में 06 पैसे की बढ़त हुई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल का दाम 77.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा चेन्नईवासियों को एक लीटर डीजल के लिए 70.93 रुपए चुकाने होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 बजे लागू होते हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.