इस हफ्ते शेयर बाजार (Share market) में काफी उतार-चढ़ाव बना रहा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. कमजोर कारोबारी रुझान के बीच बिकवाली का दबाव बना रहा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर मामूली गिरावट रही, लेकिन बीएसई मिड-कैप और स्मॉल कैप सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरकर हुए बंद

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुखं संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 106.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,575.15 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 26 अंक फिसल कर 12,245.80 पर ठहरा. 

मिडकैप में दिखी थी तेजी

बीएसई मिड-कैप सूचकांक (BSE Midcap) 93.25 अंकों की तेजी के साथ 14,929.22 पर चला गया, जबकि बीएसई स्मॉल कैप (BSE Smallcap) सूचकांक 156.78 अंकों यानी 1.17 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 13,547.81 पर बंद हुआ. 

झारखंड चुनाव का दिखा असर

सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को झारखंड चुनाव विधानसभा के नतीजे के असर को लेकर कारोबारी रुझान कमजोर रहा और विदेशों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स 38.88 अंक टूटकर 41,642.66 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 5.65 अंक फिसलकर 12,266.15 पर ठहरा.

मंगलवार को गिरा था बाजार

अगले दिन मंगलवार को भी मुनाफावसूली के कारण बाजार टूटा और सेंसेक्स 181.40 अंक गिरकर 41,461.26 पर रूका. वहीं, निफ्टी 50.75 अंक टूटकर 12,212 पर ठहरा.

क्रिसमस पर बंद रहा था बाजार

क्रिसमस का अवकाश होने के कारण बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा, लेकिन गिरावट का दौर अगले दिन गुरुवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स 297.50 अंक लुढ़ककर 41,163.76 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 88 अंक फिसलकर 12,126.55 पर ठहरा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

शुक्रवार को बाजार में आई थी तेजी

विदेशी बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों से घरेलू बाजार में शुक्रवार को फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स जोरदार 411.38 अंकों यानी एक फीसदी की उछाल के साथ 41,575.14 पर जा पहुंचा. निफ्टी भी 119.25 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 12,245.80 पर बंद हुआ. सरकारी बैंकों की सेहत में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा किए जाने वाले उपायों से भी आखिरी सत्र में शेयर बाजार को सपोर्ट मिला, हालांकि पूरे सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव बना रहा.