Larsen and Toubro: Q1 नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हुए लट्टू; 35% रिटर्न पाने का मौका, चेक कर लें टारगेट
L&T Stock Performance: यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. L&T के जून तिमाही (Q1FY23) के नतीजों पर सभी ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
L&T Stock Performance: इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) के अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 45 फीसदी और रेवेन्यू 22 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद बुधवार को शेयर ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. L&T के जून तिमाही (Q1FY23) के नतीजों पर सभी ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
L&T: ग्लोबल ब्रोकरेज क्यों हैं बुलिश
Larsen and Toubro के स्टॉक पर CLSA ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 2050 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का ऑर्डर मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. सालाना आधार पर नुकसान 31 फीसदी कम हुआ है. FY23 के लिए गाइडेंस बेहतर है.
JP Morgan ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 1825 रुपये से बढ़ाकर 1960 रुपये कर दिया है. Morgan Stanley ने भी शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 1848 दिया है. Credit Suisse ने एलएंडटी पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 2,000 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे औसत रहे हैं. EPC बिजनेस में तेजी है और आईटी बिजनेस में सुधार आया है. ऑर्डर बुक मजबूत है हालांकि मार्जिन्स कम हैं.
Nomura ने स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकारार रखी है. टारगेट प्राइस 1995 रुपये से बढ़ाकर 2065 रुपये कर दिया है. वहीं, Jefferies की की एलएंडटी पर खरीदारी की राय है. टारगेट प्राइस 2215 रुपये है. HSBC ने शेयर पर खरीदारी की राय के साथ टारगेट प्राइस 1970 से बढ़ाकर 2000 कर दिया है. Edelweiss Securities ने एलएंडटी पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 2370 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, Emkay ने भी खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1960 रुपये का रखा है.
L&T: 35% तक उछल सकता है शेयर
जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद एलएंडटी के शेयर पर एडलवाइज सिक्युरिटी सबसे ज्यादा बुलिश है. ब्रोकरेज ने 2370 रुपये का टारगेट अगले 12 महीने के नजरिए से दिया है. 26 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 1751 रुपये पर था. इस भाव से आगे निवेशकों को करीब 35 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते 1 साल में स्टॉक में करीब 12 फीसदी की तेजी रही है.
L&T का नेट प्रॉफिट 45% उछला
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो का अप्रैल-जून 2022 तिमाही (Q1FY23) में नेट प्रॉफिट 44.93 फीसदी उछलकर 1702 करोड़ रुपयेहो गया. Q1FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1174.44 करोड़ रुपये था. जून 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 22.22 फीसदी उछलकर 35,853.20 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 29,334.73 करोड़ रुपये था.
(डिस्कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)