शेयर बाजार में आज मुनाफा कमाने का अच्छा मौका है. आज के कारोबार में बाजार अपसाइड मूवमेंट दिखा सकता है. ज़ी बिज़नेस के शो Fastmoney में आपके लिए कमाई वाले 20 शेयर दिए गए हैं. आज के सेशन में इन सभी कॉल्स में खरीदारी की सलाह दी गई है. इंट्राडे ट्रेडिंग में इन कॉल्स के जरिए बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के कुशल और संदीप के मुताबिक, आज मेटल, ऑटो स्पेस और ऑटो एंसिलरी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज यहां रहेगा एक्शन 

आज के सत्र में कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, जस्ट जायल, पिडिलाइट, एशियन पेंट्स, Sequent scientfic, ONGC, DLF, के शेयरों पर नजर बनाकर रखें. आज इन शेयरों से अच्छी कमाई की जा सकती है.

संदीप के शेयर्स-

1. HUL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2050 रुपए

स्टॉप लॉस- 1975 रुपए

2. Asian Paints - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1645 रुपए

स्टॉप लॉस- 1580 रुपए

कारण - आज आप एक ट्रेडिंग बाउंस के लिए इस शेयर में इंवेस्ट कर सकते हैं. एचयूएल में 2050 का टारगेट रखें. इसके अलावा एशियन पेट्स में भी 1645 का टारगेट लेकर ट्रेडिंग बाउंस के लिए अप्रोच कर सकते हैं. 

3. Sequent scientfic -  खरीदें

टारगेट प्राइस- 84 रुपए

स्टॉपलॉस- 79 रुपए

4. Apollo pipes - खरीदें

टारगेट प्राइस- 330 रुपए

स्टॉपलॉस- 313 रुपए

कारण - Sequent scientfic में कुछ प्रमोटर की हिस्सा बिक्री की खबरें आ रही हैं. इसमें 84 का टारगेट रखें. इसके अलावा अपोलो पाइप्स में प्रोमटर लगातार तीन दिनों से खरीदारी कर रहे हैं. 330 का टारगेट लेकर इसमें खरीदारी करें. 

5. ONGC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 78 रुपए

स्टॉपलॉस- 74.8 रुपए

कारण - इसके अलावा ट्रेडिंग बाउंस के लिए ओएनजीसी में भी 78 के टारगेट के लिए अप्रोच कर सकते हैं. 

6. कोटक महिंद्रा बैंक - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 1250 रुपए

स्टॉपलॉस- 1188 रुपए

7. जस्ट डायल - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 347 रुपए

स्टॉपलॉस- 331 रुपए

8. Pidilite - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 1392 रुपए

स्टॉपलॉस- 1339 रुपए

कारण - एमएसआईसी के जो अनाउंसमेंट होने वाले हैं उसमें कोटक महिंद्रा बैंक का नाम भी शामिल हो सकता है. इसमें 1250 का टारगेट रखें. इसके अलावा जस्ट डायल और पिडिलाइट पिछले दो दिनों में बहुत ज्यादा पिटें हैं आज एक बाउंस के लिए इन दोनों शेयरों में अप्रोच करें. 

9. RIL - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 285 रुपए

स्टॉप लॉस- 271 रुपए

10. Jai Corp -  खरीदें 

टारगेट प्राइस- 70 रुपए

स्टॉपलॉस- 65 रुपए

कारण - इसके अलावा आज दो स्टॉक्स कैश सेगमेंट से हैं. यहां पर जिस तरह से ग्रुप लेवल पर एक्टिविटीज बढ़ रही हैं. आऱआईएल में सेंटीमेंटल इंपेक्ट देखने को मिल सकता है. 

कुशल के शेयर्स -

1. Icici Sec - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 387 रुपए

स्टॉप लॉस- 365 रुपए

2. Neuland Lab - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 428 रुपए

स्टॉप लॉस- 400 रुपए

3. Balkrishna Ind - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 920 रुपए

स्टॉप लॉस- 855 रुपए

4. Bosh - खरीदें

टारगेट प्राइस- 10150 रुपए

स्टॉप लॉस- 9700 रुपए

5. DLF - खरीदें

टारगेट प्राइस- 134 रुपए

स्टॉप लॉस- 126 रुपए

कारण - Icici Sec में अच्छे नतीजों के दम पर यहां पर खरीदारी करके चलना हैं. इसके अलावा Neuland की हैदराबाद इकाई को मंजूरी मिल गई है. तो यहां पर भी आज एक्शन रह सकता है. साथ ही ऑटो एंसीलरी स्पेस में बालकृष्ण और वॉश काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही आज डीएलएफ में भी तेजी बनती हुई नजर आ सकती है. 

6. Maruti Suzuki - खरीदें

टारगेट प्राइस- 4900 2 रुपए

स्टॉप लॉस- 4600 रुपए

7. Ashok Leyland - खरीदें

टारगेट प्राइस- 47.5 रुपए

स्टॉप लॉस- 44.5 रुपए

कारण - इसके अलावा ऑटो स्पेस से मारुति सुजुकी और अशोक लेलैंड के शेयरों में तेजी आ सकती है. आज के सत्र में ये काफी पॉजिटिव साबित हो सकते हैं. 

8. Hindalco - खरीदें

टारगेट प्राइस- 120 रुपए

स्टॉप लॉस- 113 रुपए

9. Tata Steel - खरीदें

टारगेट प्राइस- 282 रुपए

स्टॉप लॉस- 265 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

10. Marico - खरीदें

टारगेट प्राइस- 310 रुपए

स्टॉप लॉस- 290 रुपए

कारण - मेटल काउंटर के बाद आज हिंडाल्को में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही आज के सत्र में टाटा स्टील में तेजी बनती हुई नजर आ सकती है. साथ ही आज एफएमसीजी स्पेस से मैरीको वाउंसवैक कर सकता है.