जानिए वो कौन से शेयर हैं जो आज बने बाजार के दिग्गजों की पसंद, कम समय में देंगे मोटा मुनाफा
इस समय सोने में खरीदारी करना बहुत ही फायदेमंद सौदा है. एमसीएक्स में सोने की कीमत इस समय 32068 रुपये प्रति दस ग्राम और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1302 डॉलर का रेट चल रहा है.
सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलते ही लिवाली का रुख देखा गया. निफ्टी 42 अंकों के सुधार के साथ 11,964 के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह स्तर 11,953 अंकों का था. सेंसेक्स की बात करें तो यहां 163 अंकों का उछाल देखा गया और मार्केट 39,879 अंकों पर जा पहुंचा.
बाजार के इस सकारात्मक रुख देखते हुए स्टॉक मार्केट के दिग्गज कुछ ऐसे स्टॉक की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं और थोड़े ही समय में निवेशकों को मोटा मुनाफा देंगे.
गोदरेज में करें खरीदारी
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स की खरीदारी की जा सकती है. 681 पर इसकी खरीदारी करने में फायदा रहेगा क्योंकि, यह अगले कुछ दिनों में 714 के स्तर पर जा सकता है. गोदरेज का क्लोजिंग बहुत ही अच्छे स्तर पर हुआ है. एक अन्य एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि गोदरेज का स्टॉक 730 तक जा सकता है. गोदरेज में आज का स्टॉक 703.15 के रेट पर चल रहा है. स्टॉक मार्केट के तमाम दिग्गज गोदरेज में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
सोने में कमाएं मोटा मुनाफा
तीन महीने में 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं एक लॉट के ऊपर. इस समय सोने में खरीदारी करना बहुत ही फायदेमंद सौदा है. एमसीएक्स में सोने की कीमत इस समय 32068 रुपये प्रति दस ग्राम और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1302 डॉलर का रेट चल रहा है. अगर कहीं 1290 डॉलर पर सोना पहुंचता है तो तुरंत खरीद लें. क्योंकि गोल्ड शॉर्ट टर्म में 1350-1370 डॉलर के लेवल पर पहुंचेगा. अगर 50 डॉलर का उछाल सोने में आता है तो सामान्यतौर पर 2800 रुपये से 3200 रुपये का उछाल अगले 2-3 महीने में देखने को मिलेगा.
इस समय मार्केट में अनिश्चितता का दौर चल रहा है और सोने में निवेश हमेशा से ही एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. निवेशक 1 किलो या इससे छोटे लॉट में निवेश कर सकते हैं और जो पहली बार निवेश करने जा रहे हैं वे सोने के ईटीएफ की खरीदारी करें.