Gold Price Today: फटाफट खरीद लें सोना-चांदी, 30 अगस्त को और नीचे आ गए दाम; चेक कर लें भाव
Gold Price Today: अगर आपको अभी सोने-चांदी में खरीदारी करनी है तो आप अभी इसबारे में सोच सकते हैं. वायदा बाजार के साथ-साथ सर्राफा बाजार में भी सोना गिरा है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में शुक्रवार (30 अगस्त) को फिर से गिरावट दर्ज हो रही है. अगर आपको अभी सोने-चांदी में खरीदारी करनी है तो आप अभी इसबारे में सोच सकते हैं. वायदा बाजार के साथ-साथ सर्राफा बाजार में भी सोना गिरा है. वायदा बाजार में आज सुबह सोना 316 रुपये (-0.44%) की गिरावट लेकर 71,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 72,188 रुपये पर हुई थी. चांदी कल के क्लोजिंग भाव 84,872 के मुकाबले 534 रुपये (-0.63%) गिरकर 84,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.
सर्राफा बाजार में कितना सस्ता हुआ सोना?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. गुरुवार को बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने सोने की कीमत में गिरावट का कारण स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग को बताया.
10:43 AM IST