बाजार की तेजी और होली का मौका- ये 6 मिडकैप शेयर भर देंगे पोर्टफोलियो में रंग! अनिल सिंघवी के साथ लगाएं दांव
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Kajaria Ceramics, Radico Khaitan, KPIT Tech, Hikal, APL Apollo और Prestige Estates में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटी कमाई कर सकता है. इसके लिए सॉलिड और दमदार शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी गुरुवार (17 मार्च) को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Kajaria Ceramics, Radico Khaitan, KPIT Tech, Hikal, APL Apollo और Prestige Estates में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस और सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Kajaria Ceramics
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने Kajaria Ceramics को रीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1356 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. एक्सपर्ट ने बताया कि मैनेजमेंट अच्छी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है.
पोजिशनल - Radico Khaitan
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Radico Khaitan को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर अपने पियर ग्रुप के बाकी शेयरों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1040 रुपए टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - KPIT Tech
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT Tech को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट 650 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है और यहां दांव लगा सकते हैं.
रजत बोस की पसंद
लॉन्ग टर्म - Hikal
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस ने Hikal को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये शेयर फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 558 रुपए का दिया है और 364 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - APL Apollo
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने APL Apollo को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1080-1200 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Prestige Estates
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Prestige Estates को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 524-545 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 425 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)