Midcap Stocks: शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में कमाई के बेहतरीन मौके, अनिल सिंघवी के साथ 6 मिडकैप स्टॉक्स में लगाएं दांव!
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Jubilant Ingrevia, PSP Projects, KSB Limited, CG Power, Orient Electric Ltd और Triveni Turbine में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी गुरुवार (24 मार्चे) को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की लेकिन हाफ टर्म के बाद यहां बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Jubilant Ingrevia, PSP Projects, KSB Limited, CG Power, Orient Electric Ltd और Triveni Turbine में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी और रजत बोस ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रजत बोस की पसंद
लॉन्ग टर्म - CG Power
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने CG Power को चुना. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 242-297 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 24 मार्च 2020 के दिन ये शेयर 5 रुपए के लेवल पर ट्रेड करता था. वहीं 139 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
पोजीशनल - Orient Electric Ltd
पोजीशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Orient Electric Ltd को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 375-405 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 294 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
शॉर्ट टर्म - Triveni Turbine
शॉर्ट टर्म के लिहाज से कंपनी ने Triveni Turbine को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए 232-251 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. वहीं 178 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Jubilant Ingrevia
लॉन्ग टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Jubilant Ingrevia को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 751 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 400 करोड़ रुपए का है.
पोजीशनल - PSP Projects
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने PSP Projects को खरीदारी के लिए चुना है. इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है. ये कंपनी सरकार के कई प्रोजेक्ट्स करती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 652 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - KSB Limited
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने KSB Limited को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1352 रुपए का टारगेट दिया है. ये कंपनी पंप और वॉल्व बनाती है. कंपनी के वैल्यूएशन काफी अच्छे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)