शेयर बाजार में कारोबार जारी है. हम यहां अभी 20 शेयर की बात करते हैं तो आज आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. अशोक लेलैंड पहला शेयर है. 95 रुपये का टार्गेट है. ये अच्छी स्ट्रेंथ वाला शेयर है. आरबीआई की पॉलिसी से पहले इसमें और अच्छे लाभ मिल सकते हैं. आईटीसी के अंदर 275 का पक्का सपोर्ट बन चुका है. कल का कॉन्सोलिडेशन आज का पुल बैक में तब्दील हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुबिलियंट फूड में सोमवार को अच्छी खासी शॉट कवरिंग थी. आज भी इसमें अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. कजारिया सेरेमिक्स में पॉलिसी से पहले रीयल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के शेयर में आज अच्छा मूव आ सकता है. इसका टार्गेट आज 652 है. फेडरल बैंक 105 को पक्का कर चुका है. इसका शेयर टूटेगा नहीं. इसमें सोमवार को फ्रेश खरीदारी हुई थी. आज अगर चला तो 112 तक आ सकता है.

तीन शेयर शॉट करने होंगे

आज बाजार में तीन शेयर शॉट करने होंगे. वो हैं जेट एयरवेज, पीसी ज्वेलर्स और रिलायंस इन्फ्रा. इन तीनों के स्ट्रक्चर पूरे तौर पर खराब हैं. सोमवार को जब बाजार कारोबार कर रहा था तो ये शेयर काफी नीचे थे. रिलायंस इन्फ्रा का शॉट टार्गेट 94 है. इसी तरह बात करते हैं आईजीएल की. इस पर ध्यान रखें. केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बात बनती दिख रही है. इससे दिल्ली में अगर 3000 बसें चलीं तो इसका फायदा आईजीएल को और मिलेगा.

ये शेयर खरीद सकते हैं

पहला शेयर है एफडीसी, क्योंकि 7 जून है रिकॉर्ड तारीख. बायबैक में टेंडर करना चाहते हैं शेयर है तो शेयर खरीदने का आज आखिरी तारीख होगा. इसके अलावा गोदरेज प्रोपर्टीज, जीई पावर, केसोरा इंडस्ट्रीज, प्रिज्म जॉन्सन, मिर्जा इंटरनेशनल जैसे शेयरों की खरीदारी कर सकते हैं या इन पर नजर रखें.