JSW Steel: स्टॉक में अब कैसे बनाएं आगे की स्ट्रैटजी? Q4 अर्निंग्स के बाद ब्रोकरेज ने बदला टारगेट
JSW Steel Stock Performance: जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की स्टॉक पर मिलीजुली राय है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है.
JSW Steel Stock Performance: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अर्निंग्स सीजन में कई स्टॉक्स पर ब्रोकरेज खरीदने-बेचने की सलाह दे रहे हैं. मेटल सेक्टर की कंपनी JSW स्टील (JSW Steel ) ने मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 20 फीसदी घटा है, लेकिन रेवेन्यू में 74 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की स्टॉक पर मिलीजुली राय है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'न्यूट्रल' रेटिंग रखी है.
JSW Steel: क्या है ब्रोकरेज की राय
Q4FY22 के बाद CLSA ने JSW Steel पर बिकवाली की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी 550 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 EBITDA अनुमान के मुताबिक है. अनिश्चितता के चलते अंडरपरफॉर्मेंस रहेगा. लागत का दबाव जबरदस्त है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने JSW Steel पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 730 रुपये से घटाकर 610 रुपये कर दिया है. मैक्वायरी ने भी स्टॉक पर न्यूट्रल की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 736 रखा है.
क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है. टारगेट 550 का रखा है. जेफरीज (Jefferies) ने JSW Steel पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है टारगेट प्राइस 550 से घटाकर 450 रुपये प्रति शेयर किया है.
नोमुरा (Nomura) का स्टॉक पर 'न्यूट्रल' का रुख बरकरार रख है. टारगेट 667 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में प्रॉफिटेबिलिटी दबाव में रहेगी. स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी से प्राइस हाइक भी रुक जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
JSW Steel: कैसे रहे Q4 नतीजे
मेटल सेक्टर की कंपनी JSW Steel का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.23 फीसदी घटकर 3,343 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी को 4,191 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 74.1 फीसदी बढ़कर 46,895 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 26,934 करोड़ रुपये थी. कंपनी बोर्ड ने 17.35 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)