तेजी के साथ हुई कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 85 अंक ऊपर, निफ्टी 11,880 पर खुला
शेयर बाजार (Share market) ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 52 अंकों की बढ़त के साथ 40,297 के स्तर पर खुला. निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) ने 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,875 के स्तर पर ओपनिंग की.
शेयर बाजार (Share market) ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 52 अंकों की बढ़त के साथ 40,297 के स्तर पर खुला. निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) ने 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,875 के स्तर पर ओपनिंग की. मिडकैप (Midcap index) और स्मॉलकैप (Smallcap index) शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. वहीं, बैंक निफ्टी (Bank nifty) ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.
जानिए कौन से शेयर कर रहे तेजी के साथ कारोबार
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो बुधवार को जेएजडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), कोल इंडिया (Coal India), आईसीआईसीआई बैंक (Icici bank), इंफ्राटेल (Infratel), टाटा स्टील (Tata steel), गेल (Gail), बजाज फाइनेंस (Bajaj finance), एम एंड एम और आईटीसी (ITC) के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं यस बैंक (Yes bank), एसबीआई, यूपीएल (UPL), विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ब्रिटानिया, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और सिप्ला के शेयर शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. कैपिटल गुड्स और बीएसई ऑटो सेक्टर में बिकवाली हावी है. वही, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, बीएसई पीएसयू, ऑयल एंड गैस, और टेक सेक्टर ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की.
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप तेजी के साथ कर रहे कारोबार
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 17.15 अंकों की तेजी के साथ 14536.93 के स्तर पर बना हुआ है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 3.76 अंकों की तेजी के साथ 13149.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 18.80 अंकों की गिरावट के साथ 16531.50 के स्तर पर कामकाज कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रुपया 70.89 के स्तर पर खुला
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 70.89 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.92 के स्तर पर बंद हुआ था.