JSW Infrastructure IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) का शेयर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. कंपनी का आईपीओ पिछले हफ्ते आया था. आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure IPO) के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर था. यह पूरी तरह नए शेयरों का इश्यू है.

ये भी पढ़ें- अक्टूबर में करें इन फसलों की बुवाई, होगी लाखों की कमाई

मंगलवार को होगा लिस्ट

बीएसई (BSE) के नोटिस के अनुसार, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को 3 अक्टूबर मंगलवार को लिस्ट किया जाएगा और इनका लेनदेन सिक्योरिटीज के ‘B’ ग्रुप की सूची में होगा. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद हैं.

शेयर लिस्ट करने की समय सीमा

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने अगस्त में आईपीओ बंद होने के बाद शेयर बाजारों पर शेयरों को लिस्ट करने की समयसीमा छह दिन (T+6) से घटाकर 3 दिन (T+3) कर दी थी. फिलहाल यह समयसीमा सभी पब्लिक इश्यू के लिए स्वैच्छिक है, लेकिन 1 दिसंबर, 2023 के बाद ऐसा करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- कैंसर, हृदय रोगियों के लिए रामबाण है ये चीज, कम लागत में मिलेगा बंपर मुनाफा