शेयर बाजार में आज एक खास शेयर है जिसके लिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने शॉर्ट करने की सलाह दी है. यह शेयर सुबह 142.75 रुपये पर चल रहा था. यह शेयर करीब सवा प्रतिशत मजबूत चल रहा है. यह शेयर काफी सुरक्षित है क्योंकि आपको ऊपर में इसको बेचने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शॉर्ट करने की राय इसलिए है क्योंकि आपको याद होगा कि JSPL का एक प्लांट था जिसे JSWL ने खरीदने के लिए करार किया था. साढ़े छह हजार रुपये में वो डील हुई थी. वो डील अब कैंसिल हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह डील कैंसिल होना JSPL के लिए बहुत निगेटिव है, क्योंकि अगर यह डील हो जाती तो JSPL करीब 4000 करोड़ रुपये अपना डेट कम करने वाला था. डेट कम करने से उनकी बैलेंस शीट काफी सुधर जाती. इस लिहाज से इस शेयर में यहां से कमजोरी देखने को मिलेगा.

ऐसे में उनकी सलाह है कि इस शेयर के लिए 145 के आसपास स्टॉप लॉस रख लीजिए और नीचे की तरफ पहला लेवल आप आज का लो यानी 138.50 का रख लीजिए. इसके बाद यह 136-135 के आस-पास जाने की तैयारी में है. तो ये वो स्टॉक है जहां आप शॉर्ट पोजिशन बना सकते हैं. समझदारी इसी में है कि आप ऊपर में इस स्टॉक को बेचें.