आर्थिक संकट से जूझ रही निजी एयर लाइंस कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नरेश गोयल के इस्तीफे के बाद कंपनी का प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक के हाथ में आ गया है और बैंक ही अगले 2-3 महीने तक एयरलाइन मैनेजमेंट देखेगा. उधर, चेयरमैन के इस्तीफे की खबर से शेयर मार्केट में जेट एयरवेज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 18 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स में जेट के प्रति शेयर 266 रुपये पर पहुंच गया. शाम को बाजार बंद होने तक शेयरों में 18 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. 

जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को बताया कि नरेश गोयल और अनीता गोयल के साथ ही एतिहाद एयरवेज पीजेएससी के एक नामित सदस्य निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि उसे बैकों से तत्काल 1,500 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिलेगा. बैंक इस एवज में कंपनी के निदेशक मंडल में दो सदस्यों को नामित करेंगे और एयरलाइन के दैनिक परिचालन के लिये अंतरिम प्रबंधन समिति बनायी जाएगी.

 

अबू धाबी स्थित एतिहाद की जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

बता दें कि जेट एयरवेज लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रही थी. कंपनी पर 26 विभिन्न बैंकों का 8,000 करोड़ से भी अधिक का कर्ज है. पैसा नहीं होने से कंपनी के 80 से अधिक विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं. इनमें से 54 विमानों को लीज की किस्त नहीं चुका पाने के कारण खड़ा कर दिया गया है. कंपनी अप्रैल अंत तक कम से कम 14 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें भी निलंबित कर चुकी है.