Stock Market Prediction: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन अगले साल यानी 2024 के लिए बड़ा ट्रिगर लोकसभा चुनाव है. बाजार के दिग्गज एनलिस्ट्स आम चुनाव से पहले बाजार को लेकर अनुमान जारी कर रहे. इस कड़ी में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी ग्लोबल हेड क्रिस वुड ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों में अगर उलटफेर हुआ तो बाजार में 25% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. 

उलटफेर से तेज करेक्शन की आशंका 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक इवेंट में क्रिस वुड ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में अगर भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार सत्ता में वापसी करने में असफल रही तो बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है. बाजार में 25 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट आ सकती है. क्योंकि मौजूदा सरकार रिफॉर्म के तौर पर ग्लोबल सप्लाई लाइन को आकर्षित करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी PLI शुरू की है, जो अधूरी रह जाएगी.    

2004 में भी देखा गया था करेक्शन 

वुड ने साल 2004 के आम चुनाव का उदाहरण दिया. जब भाजपा की हार हुई और सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई थी. उसके बाद बाजार में 20% का करेक्शन देखने को मिला. हालांकि, अगले कुछ दिनों में रिकवरी देखने को मिली. क्योंकि सत्ता में लौटी कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया कि पिछली सरकार की नीतियों को जारी रखा जाएगा.

क्रिस वुड ने आगे कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी आगे दुनिया में सबसे बेहतर रहने वाली है खासकर एशिया में. चीन में जारी दिक्कतों से इस नजरियों को और सपोर्ट मिलेगा.