बजट से पहले इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, पैसा लगाकर कमाएं बेहतर मुनाफा
कल यानी शनिवार को वित्त मंत्री बजट (Budget 2020) पेश करेंगे तो उससे पहले बाजार (Share Market) में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. निवेशक आज पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा.
कल यानी शनिवार को वित्त मंत्री बजट (Budget 2020) पेश करेंगे तो उससे पहले बाजार (Share Market) में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. निवेशक आज पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर कुछ स्टॉक निकाले हैं. इसमें खरीदारी और बिकवाली दोनों ही तरह के शेयर शामिल हैं. बता दें इन सभी स्टॉक में उनसे जुड़ी खबरों का असर आज देखने को मिल सकता है. इसलिए इन पर नजर बनाकर रखें. इसमें ITI Ltd, Kotak Bank, Bharti Airtel, TVS और Insurance company में भी एक्शन देखने को मिल सकता है.
ITI Ltd
ITI Ltd के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. अब तक कंपनी का आईपीओ 49 फीसदी भरा है.
Kotak Bank
इस कंपनी के लिए आज अच्छी खबर है. RBI और कोटक बैंक के बीच में सहमति बनी है. बता दें कंपनी के प्रमोटर की अधिकतम हिस्सेदारी पर सहमति बन गई है, जिसके चलते इस शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.
PFC
PFC और RACका विलय होना है. इस विलय में इस समय काफी परेशानियां आ रही है. इस खबर के चलते इन शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है.
Bharti Airtel
Bharti Airtel और वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर भी नजर बनाकर रखें. 3 फरवरी को कंपनियों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. इस लिहाज से सोमवार का दिन इन कंपनियों के लिए काफी अहम होगा.
Prestige Estate
कंपनी की पूंजी जुटाने को लेकर बोर्ड की बैठक है, जिसके चलते इस शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है.
TVS
टीवीएस मोटर्स अपाचे वीएस 622 को लॉन्च करेंगे, जिसके चलते इस शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.
PNC Infra
इस स्टॉक पर भी आज बाजार का फोकस देखने को मिल सकता है.
Insurance company
LIC पर भी नजर बनाकर रखें. बता दें कि एफडीआई नियमों को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है, जिसके चलते यह स्टॉक फोकस में रह सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन शेयरों पर भी रखें नजर
इसके अलावा यस बैंक, पीएनबी हाउसिंग औऱ मदरसन सुमी के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. इसलिए बाजार में पैसा लगाने से पहले इन सभी शेयरों पर नजर बनाकर रखें.