इंट्राडे में बेहतरीन कमाई करा सकते हैं ये Super 6 Stocks, पैसा बनाने के लिए कर सकते हैं खरीदारी
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के Super 6 Stocks
ITC
रेवेन्यू - 15530.8 करोड़ रुपएष 16.8 फीसदी की तेजी
EBITDA - 5524.4 करोड़ रुपए, 16.8% की तेजी
मार्जिन - 33.64%
मुनाफा - 4191 करोड़ रुपए, 11.8% करोड़ रुपए
6.25 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
LIC Housing Finance
अनुमान के बेहतर नतीजे पेश किए
NII - 1637.5 करोड़ रुपए, 8.8% की तेजी
मुनाफा - 1118.6 करोड़ रुपए, 2.8 गुना बढ़ा
GNPA - 4.64%
NNPA - 2.7%
Pidilite
रेवेन्यू - 2507.1 करोड़ रुपए, 12.1% की तेजी
EBITDA - 401.1 करोड़ रुपए, 13% की गिरावट
मार्जिन - 16% की गिरावट
मुनाफा - 254.3 करोड़ रुपए, 17.3% की गिरावट
Lupin
रेवेन्यू - 3883 करोड़ रुपए, 2.6% की तेजी
EBITDA - 268 करोड़ रुपए, 62.6% की गिरावट
मार्जिन - 6.9%
4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
Endurance Technologies Ltd
Maxwell Energy System में खरीदेगी 100% हिस्सा
Maxwell Energy EV की बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और Stationary स्टोरेज सिस्टम का काम करती है
कुल 308 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी हिस्सेदारी
इस साल के पहली तिमाही में खरीदेंगे 51 % हिस्सा
अगले 5 साल में खरीदेंगे बाकि 49 % हिस्सा
Birlasoft
23 मई को बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक पर विचार