इस हफ्ते सेंसेक्स मजबूती के साथ 80436 अंकों पर बंद हुआ. आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी हुई है जिसके कारण यह इंडेक्स 4.3% उछल गया और टॉप परफॉर्मर रहा. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मार्केट कैप के लिहाज से टॉप गेनर रहा और निवेशकों की संपत्ति एक हफ्ते में करीब 68000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी  हुई और यह 16 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई. वैसे टेक महिंद्रा निफ्टी 50 का टॉप गेनर स्टॉक रहा.

TCS का मार्केट कैप 67477 करोड़ रुपए बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 67,477.33 करोड़ रुपए बढ़कर 15,97,946.44 करोड़ रुपए हो गया. वहीं इन्फोसिस का मूल्यांकन 36,746.21 करोड़ रुपए बढ़कर 7,72,023.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का एमकैप 11,727.55 करोड़ रुपए बढ़कर 8,45,123.87 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,913.96 करोड़ रुपए बढ़कर 8,36,115.19 करोड़ रुपए हो गया.

ITC का मार्केट कैप 8570 करोड़ रुपए बढ़ा

आईटीसी का मूल्यांकन 8,569.73 करोड़ रुपए बढ़कर 6,28,399.10 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,311.4 करोड़ रुपए बढ़कर 20,00,076.41 करोड़ रुपए हो गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 117.48 करोड़ रुपए बढ़कर 6,45,926.13 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) का बाजार पूंजीकरण 47,943.48 करोड़ रुपए घटकर 6,69,058.26 करोड़ रुपए पर रहा.

HDFC Bank का मार्केट कैप 13064 करोड़ रुपए घटा

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 13,064 करोड़ रुपए घटकर 12,43,441.53 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 10,486.42 करोड़ रुपए घटकर 7,25,080.10 करोड़ रुपए रहा. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का दर्जा बरकरार रखा है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.