IT Stocks: देश की टॉप आईटी कंपनियों के स्टॉक्स रिकॉर्ड निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. साल 2022 में आईटी स्टॉक्स अभी तक 20 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. मार्जिन की चिंताओं के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच आईटी शेयरों पर दबाव है. आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर्स में से एक रहा है, जो इस साल अब तक 27% से ज्यादा गिर गया है. आईटी कंपनी Accenture के  Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. आय 15% बढ़कर 1540 करोड़ डॉलर रही. ऑपरेटिंग मार्जिन 0.1 फीसदी बढ़कर 14.7 फीसदी रहा. ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा के मुताबिक, IT सेक्टर पर सतर्क रुख बनाए रखें. मिडकैप की तुलना में लार्ज कैप को प्राथमिकता दें. FY23 में निवेशकों को मार्जिन पर निराश होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज का मानना है कि दुनिया की कुछ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में संभावित मंदी की वजह से ग्राहकों को अपने खर्च में कटौती करनी पड़ सकती है. इससे आईटी सर्विसेज की रेवेन्यू ग्रोथ की गति धीमी हो सकती है. यह आउटलुक भारतीय आईटी सर्विस इंडस्ट्रीज पर शॉर्ट-टर्म दबाव डाल सकता है. हालांकि, लंबी अवधि के आईटी खर्च अभी भी लचीला बना हुआ है.

ब्रोकरेज की राय

Infosys-

नोमुरा ने आईटी कंपनी इंफोसिस पर खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, CITI ने भारतीय आईटी के लिए संभावित आउटसोर्सिंग व्यवसाय पर डबल डिजिट ग्रोथ पर कमेंट किया है. मैक्रो हेडविंड को देखते हुए आउटलुक कठिन होता जा रहा है. सावधान रहें.

सिटी ने इंफोसिस पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. हालांकि उसने टारगेट प्राइस 1725 रुपये से घटाकर 1615 रुपये कर दिया है. नोमुरा ने बाय रेटिंग के साथ प्रति शेयर टारगेट 1700 रुपये का रखा है. वहीं क्रेडिट सुईस ने इंफोसिस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है और प्रति शेयर टारगेट 1700 रुपये रखा है.

TCS-

ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) में बिकवाली की सलाह दी है. इसके साथ ही उसने प्रति शेयर टारगेट 3015 रुपये से घटाकर 2800 रुपये कर दिया. 

वहीं नोमुरा ने टीसीएस में स्टेक घटाने की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910 रुपये रखा है. जबकि क्रेडिट सुईस ने टीसीएस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 3275 रुपये का रखा है.

HCL Tech-

Citi- Maintain Neutral, Target cut to 890 from 910 

Nomura- Maintain Neutral, Target 1000

Credit Suisse- Maintain Outperform, Target 1110

Wipro- 

Citi- Maintain Sell, Target 365 

Nomura- Maintain Neutral, Target 440 

Credit Suisse- Maintain Neutral, Target 415 

Mphasis- 

Citi- Downgrade to Sell from Neutral, Target Cut to 1900 from 2230

Nomura- Maintain Neutral, Target 2420 

Tech Mahindra-

Citi- Downgrade to Neutral from Buy, Target cut to 1085 from 1135

Nomura- Maintain Buy, Target 1270