भारतीय रेलवे (Indian Railway) की पीएसयू कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ (IRFC IPO) खुलने के पहले ही दिन यानी 18 जनवरी 2021 को 33.7 फीसदी सब्सक्राइब (Subscribed) हो चुका है. कंपनी ने आईपीओ के तहत 124.75 करोड़ शेयर जारी किए हैं. अब तक इसमें से 50.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली (Bid) लगाई जा चुकी है. शेयरों की इन संख्या में एंकर बुक शामिल हैं. आपके पास इस IPO में पैसा लगाने के लिए दो दिन और बचे हैं. आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के लिए आखिरी तारीख 20 जनवरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बड़े संस्थानों ने लगाया पैसा Many big institutions put money

शेयर बाजार में निवेश करने वालों को 2020 में IPO ने मोटी कमाई कराई है. 2021 के पहले महीने में ही रेलवे का पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) कमाई का अच्छा मौका लेकर आया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने IPO लाने से पहले 15 जनवरी को एंकर इंवेस्टर्स के लिए इसे खोला था. जिन एंकर इंवेस्टर्स ने IRFC के शेयर खरीदे हैं उनमें गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), बीएनपी परिबास (BNP Paribas), कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Kuwait Investment Authority) और मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (Monetary Authority of Singapore) जैसे ग्लोबल निवेशक शामिल हैं. ऐसे में मार्केट के जानकारों के मुताबिक इस आईपीओ में पैसा लगाने पर आपकोअच्छी कमाई हो सकती है.

IRFC के IPO में क्या करें, जानिए अनिल सिंघवी से

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक IRFC की पैरेंटेज बहुत मजबूत है. ये कंपनी भारतीय रेलवे को फाइनेंस करती है. ट्रिपल ए रेटेड कंपनी है. कंपनी की वैल्यूएशन बहुत अच्छी है. कंपनी अगले कई सालों तक ब्याज से पैसा कमाती रहेगी. 8 से 9 PE मल्टीपल पर है. इस आईपीओ की शानदार एंकर बुक है. जो इसमें पैसे लगाने का भरोसा देती है.  इस IPO में लम्बे समय के लिए पैसा लगाना चाहिए. इस शेयर की लिस्टिंग बहुत अच्छी होने की उम्मीद कम है. लेकिन ये शेयर आपको 12 से 15 फीसदी तक सालाना रिटर्न दे सकता है. आप इस शेयर में FD के विकल्प के तौर पर पैसा लगा सकते हैं. इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी अभी भी 86 फीसदी की है. जब तक सरकार अपनीहिस्सेदारी 75 फीसदी तक नहीं लाती है तब तक ये शेयर तेजी से नहीं चलेगा.        

ये है इश्यू प्राइस This is the issue price

IRFC का ईश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये प्रति शेयर है. पोस्ट ईश्यू के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4 फीसदी रह जाएगी. IRFC ने एंकर निवेशकों से 1,390 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी. IRFC इंडियन रेलवे के लिए डोमेस्टिक और ओवरसीज मार्केट (overseas markets) से फंड जुटाने का काम करती है. पुणे की इंडिगो पेन्ट्स पेन्ट बनाने का कारोबार करती है. इसका पूरे देश में एक बड़ा नेटवर्क है। कंपनी के पास राजस्थान, केरल और तमिलनाडु में 3 मैन्युफैकचरिंग सुविधाएं (Facilities) हैं.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें