IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 500 रुपये मजबूत होकर 6375 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. सोमवार को यह 5877 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे भी IRCTC का IPO बीते 2 साल में सबसे ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. स्टॉक मार्केट में बीते 2 साल में जितने भी शेयर लिस्ट हुए हैं, उनमें यह रिटर्न देने के मामले में सबसे अव्वल रहा है. IRCTC के IPO को 2 साल हुए हैं और इसमें इश्यू प्राइस की तुलना में 1875 फीसदी के करीब तेजी रही है. यानी करीब 20 गुना रिटर्न निवेशकों को मिला है. 

2 साल में पैसा 20 गुना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC का शेयर स्टॉक मार्केट में 14 अक्टूबर 2019 में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने अपने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 320 रुपये तय किया था. आज लिस्ट होने के 2 साल बाद IRCTC का शेयर 6275 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. फीसदी में शेयर का रिटर्न 1877 फीसदी रहा है. वहीं जिन्होंने आईपीओ में पैसे लगाए थे, उनका पैसा इश्यू प्राइस से 20 गुना के करीब बढ़ गया. इस लिहाज से अगर किसी ने तब 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका पैसा बढ़कर आज 20 लाख रुपये हो गया है. शेयर ने बीते 1 साल में 369 फीसदी और इस साल अबतक 331 फीसदी रिटर्न दिया है. 

लिस्टिंग भी रही थी शानदार

IRCTC का स्टॉक 14 अक्टूबर 2019 को बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 320 रुपये रखा था. जबकि यह शेयर बाजार में 644 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के दिन क्लोजिंग 729 रुपये यानी 128 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई थी. अब शेयर 6375 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

2 साल: नए स्टॉक में नंबर 1 

IRCTC का शेयर 14 अक्टूबर 2019 में लिस्ट हुआ था. उसके बाद से यह नए लिस्ट होने शेयरों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक है. जिन दूसरे IPO ने इसे टक्कर दी है, उनमें Prince Pipes ने 321 फीसदी, Rossari ने 250 फीसदी, Happiest Minds ने 746 फीसदी, Route Mobile ने 537 फीसदी, CAMS ने 153 फीसदी, Angel Broking ने 414 फीसदी, Gland ने 149 फीसदी, Burger King ने 172 फीसदी, Stove Kraft ने 181 फीसदी, Nureca ने 364 फीसदी, MTAR ने 200 फीसदी, Laxmi Organic ने 317 फीसदी, Nazara ने 161 फीसदी, Barbeque Nat ने 123 फीसदी, Sona BLW ने 161 फीसदी, G R Infra ने 137 फीसदी और Paras Defence ने 421 फीसदी रिटर्न दिया है. ये सभी IPO अक्टूबर 2019 के बाद आए हैं.