कल खुलने जा रहा है IRCTC का IPO, पैसा लगाकर हो सकते हैं मालामाल
IRCTC टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े काम करती है. सरकार ने 1999 में इस कंपनी को बनाया था और साल 2008 में इसे मिनीरत्न का दर्जा मिला.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार को बाजार में एंट्री करने जा रहा है. यह भारतीय रेलवे की इकाइयों द्वारा जारी की गया सबसे बड़ा आईपीओ है. इस आईपीओ के जरिए सरकार 635-645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IRCTC टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े काम करती है. सरकार ने 1999 में इस कंपनी को बनाया था और साल 2008 में इसे मिनीरत्न का दर्जा मिला.
IRCTC का आईपीओ प्रति शेयर 315-320 रुपये के प्राइस बैंड में खुलेगा. सरकार ऑफर के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 2,01,60,000 शेयर बिक्री के लिए रखेगी जिसमें 1,60,000 शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे. न्यूनतम बोली 40 शेयरों की है. इसलिए 40 इक्विटी शेयर के गुणक में आर्डर दिए जा सकते हैं. आईपीओ की इनकम सीधे सरकार के पास जाएगी. इस IPO आने के बाद सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 12.5% पर आ जाएगी.
भारतीय रेलवे की फायदेमंद यूनिट आईआरसीटीसी ने साल 2019 में 272.6 करोड़ रुपये और साल 2018 में 220.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. कंपनी के राजस्व में साल 2018 के 1,470.46 करोड़ रुपये से साल 2019 में 1,867.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
कैसे और कितने में खरीदें IRCTC का IPO
अगर आप आईआरसीटीसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आप खुद ही निवेश कर सकते हैं. इन्वेस्टमेंट के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. डीमैट अकाउंट में ब्रोकर के जरिए इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस IPO में निवेश के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सेक्शन रखता है. वेबसाइट के इस सेक्शन में जाकर कुछ जानकारी भरने के बाद आईपीओ के लिए एप्लाई किया जा सकता है. इसमें स्टॉक (IPO की संख्या), आईपीओ की कीमत के बारे में जानकारी देनी होती है. इसके बाद आपकी उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
आईपीओ में निवेश एक शेयर के लिए नहीं बल्कि लॉट साइज के हिसाब से होती है. आपको एक तय संख्या में स्टॉक्स के लिए बिड देनी होगी. जैसे IRCTC का लॉट साइज 40 शेयरों का है. यानी आपको कम से कम 40 शेयर तो खरीदने ही होंगे. इस हिसाब से एक लॉट के लिए 12,200-12,400 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे.
मुनाफे का ट्रिगर
- भारत सरकार का मिनीरत्न है आईआरसीटीसी.
- IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली के बीच अपनी ट्रेन सर्विस शुरू की है.
- देश में 50 और प्राइवेट ट्रेन चालने की तैयार है.
- IPO से मिलने वाली पूरी पूंजी सरकार के पास जाएगी.
- प्राइवेट ट्रेन का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
- किराया तय करने से लेकर सभी स्वायत्ता मिली है.
- 1 सितंबर से सर्विस चार्ज दोबारा शुरू किया और मार्जिन बढ़ा.
- रेल नीर में 15% का मार्जिन, 10 नए प्लांट खोले जाएंगे.
- IRCTC के प्लेटफार्म पर नई सेवाएं शुरू होगी.
- रेल कैंटरिंग में 5% तक की ग्रोथ, 1100 करोड़ रेवेन्यू.
- IRCTC के कारोबार में इंटरनेट टिकटिंग, खानपान, उत्पादों की बिक्री, यात्रा और टूरिज्म शामिल.