SEBI may ease IPO Norms: प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाने के लिए IPO (Initial Public Offerings) लाने वाले कंपनियों को मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी (SEBI) से बड़ी राहत मिलने वाली है. अब कंपनियों को IPO की मंजूरी में कम समय लेगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि सेबी IPO फाइलिंग के नियमाों में राहत देने की तैयारी कर रहा है. सेबी ने इस बारे में डिस्‍कशन पेपर जारी किया है. सेबी ने आम पब्लिक से इस पर 6 जून तक कमेंट मांगे हैं. जी बिजनेस ने इसको लेकर पहले ही जानकारी दी थी. 

IPO को जल्द मिल सकेगी मंजूरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, सेबी IPO फाइलिंग के नियमों में राहत दे सकता है. कंपनियां सेबी को इनफॉर्मल DRHP जमा कराकर भी कमेंट ले पाएंगी. कंपनियों को फॉर्मल DRHP से पहले इनफॉर्मल DRHP की सुविधा मिल सकती है. इनफॉर्मल DRHP की जानकारी सिर्फ कंपनी और सेबी के बीच रहेगी. कंपनियां सेबी के कमेंट के हिसाब से अपडेटेड DRHP जमा करेंगी. इस फैसले से IPO को जल्दी मंजूरी मिल सकेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक्‍सचेंज को देने होंगे कमेंट 

मार्केट रेग्‍युलेटर की ओर से इस बारे में डिस्‍कशन पेपर जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, एक्‍सचेंज को भी Pre-फाइल्‍ड डॉक्युमेंट पर कमेंट देने होंगे. कम्पनियों को भी बताना होगा कि Pre-filed आईपीओ में जानकारी ली थी. आमतौर पर, एक IPO के लिए मौजूदा प्रक्रिया में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने के कम से कम 30 से 70 दिनों के बाद जारीकर्ता कंपनी कैपिटल मार्केट तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, जारीकर्ता कंपनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद अपने आईपीओ के साथ बाहर नहीं आने का ऑप्‍शन चुन सकती है.