Zinka Logistics IPO Listing: पिछले कई दिनों से लगातार गिरने के बाद बाजार में आज थोड़ी तेजी देखने को मिली है. ऐसे में आज बाजार में एक और IPO ने एंट्री मारी है. ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म देने वाली कंपनी Zinka Logistics का IPO आज मार्केट में 2.22 फीसदी के प्रीमियम साथ लिस्ट हुआ है. कंपनी का IPO करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 279.05 पर और 280.90 पर NSE पर लिस्ट हुआ है. कंपनी का इश्यू प्राइस 273 रुपये है.

Zinka Logistics IPO में क्या करें निवेशक?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि Zinka Logistics के IPO को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. आईपीओ को केवल 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में मुनाफे के लिए निवेश की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे IPO जिनमें कम सब्सक्रिप्शन आया, उनकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है. हालांकि, Zinka Logistics IPO की लिस्टिंग अपने इश्यू प्राइस 273 के आस-पास होने की उम्मीद है. शॉर्ट टर्म के निवेशक IPO में इश्यू प्राइस के नीचे उचित स्टॉपलॉस लगा सकते हैं, वहीं जोखिम लेने वाले इन्वेस्टर इसको लॉन्ग टर्म के लिए अपने पास रख सकते हैं. 

क्या करती है Zinka Logistics?

Zinka Logistics की शुरुआत 2015 में हुई थी. ये ट्रक ऑपरेटर्स के लिए देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है. FY24 में देश के 27.52% ट्रक ऑपरेटर्स ने Zinka Logistics के प्लेटफॉर्म के जरिए काम किया है. कंपनी BlackBuck ऐप के जरिए काम करती है. इस BlackBuck ऐप के जरिए पेमेंट, टेलीमैटिक्स, लोड मार्केटप्लेस और व्हीकल फाइनेंसिंग सर्विसेज का काम किया जा सकता है. FY24 में 9.63 लाख यूजर्स ने BlackBuck ऐप का इस्तेमाल किया था. 

Zinka Logistics का सब्सक्रिप्शन

Zinka Logistics के IPO को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 4,19,40,018 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 2,25,67,270 शेयरों की पेशकश की गई थी. QIB के हिस्से को 2.76 गुना अभिदान मिला, जबकि RII की श्रेणी को 1.65 गुना अभिदान मिला है. गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 24 प्रतिशत अभिदान मिला. जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 501 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. 

Zinka Logistics IPO इश्यू प्राइस

इस 1,115 करोड़ रुपये के IPO का मूल्य दायरा 259-273 रुपये प्रति शेयर है. IPO 550 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और 2.06 करोड़ शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. प्रवर्तकों और विक्रय शेयरधारकों द्वारा लाए गए OFS का मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 565 करोड़ रुपये बैठता है. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 200 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल बिक्री और विपणन पहल के लिए किया जाएगा.