Yatharth Hospital IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक स्ट्रैटेजी, नोट कर लें डिटेल
Yatharth Hospital IPO: DRHP फाइलिंग के मुताबिक IPO के एक लॉट में 50 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को IPO में एक लॉट के लिए 15000 रुपए का भुगतान करना होगा.
Yatharth Hospital IPO: इक्विटी मार्केट में एक के बाद एक धमाकेदार लिस्टिंग से IPO को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज एक और IPO खुल गया है. हॉस्पिटल सेक्टर की कंपनी Yatharth Hospital का IPO खुला, जोकि दोपहर 12:30 बजे तक 30% से ज्यादा भर चुका है. इसमें 28 जुलाई तक पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी ने 285-300 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है.
Anil Singhvi On Yathartha IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Yathartha IPO में लिस्टिंग के लिए पैसा लगाएं. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. फाइनेंशियल आंकड़े भी मजबूत हैं. इसके अलावा वैल्युशंस भी ठीक-ठाक है. हालांकि, हॉस्पिटल का ऑक्युपेंसी लेवल कम है. अब तक कमजोर बेस के चलते ऊंची ग्रोथ देखने को मिली.
Yatharth Hospital IPO
DRHP फाइलिंग के मुताबिक एक लॉट में 50 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को IPO में कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 15000 रुपए का भुगतान करना होगा. छोटे निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए पैसा लगा सकते हैं. यानी IPO अधिकतम निवेश 195000 रुपए किया जा सकता है. Yatharth Hospital ने बताया कि IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.
Yatharth Hospital Business
मल्टी केयर हॉस्पिटल चेन वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेस की शुरुआत 2008 में हुई. दिल्ली-NCR में Yatharth Hospital टॉप-10 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में शामिल है. कंपनी के 3 मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल्स दिल्ली-NCR में हैं, जोकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में हैं. इसमें नोएडा एक्सटेंशन हॉस्पिटल्स में 450 बेड हैं. Yatharth Hospital ने मध्य प्रदेश के ओरछा में भी एक मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटलिटी का अधिग्रहण किया है, जिसके पास 305 बेड का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें