Allied Blenders IPO: प्राइमरी मार्केट में हर हफ्ते नए IPOs की चर्चाएं लगातार बनी हुई हैं. अच्छे इशू के जरिए निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका भी मिल रहा है. मंगलवार (25 जून) को भी एक नया आईपीओ खुला है. पॉपुलर Officer's Choice व्हिस्की बनाने वाली कंपनी Allied Blenders & Distilleries ने आज से अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है. पहले दिन आईपीओ शाम को 4 बजे तक आधे से भी कम भरा था. इस पब्लिक ऑफर में पैसे लगाने हैं या नहीं, इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपना विश्लेषण किया है और बताया कि इसके पॉजिटिव और निगेटिव क्या हैं.

Allied Blenders IPO में पैसे लगाएं या नहीं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में निवेश तो करना है, लेकिन रिस्क लेने वाले निवेशक निवेश करें और लंबी अवधि का नजरिया लेकर चलें. उन्होंने कहा कि इसमें कम से कम 2 साल का नजरिया लेकर चलें.

Allied Blenders IPO पर क्या है पॉजिटिव और निगेटिव?

कंपनी को लेकर पॉजिटिव ये है कि अनुभवी प्रमोटर्स और प्रोफेशनल मैनेजमेंट वाली कंपनी है. मजबूत ब्रांड्स के साथ IMFL बिजनेस में कंपनी लीडर है. रिकॉल वैल्यू इनकी बहुत मजबूत है. IPO की रकम से डेट चुकाने में खर्च करेगी. इससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत हो सकती है. प्रीमियमाइजेशन की वजह से मार्जिन सुधरने की उम्मीद दिख रही है.

अगर निगेटिव फैक्टर की बात करें तो कंपनी की 96% आय बस व्हिस्की सेगमेंट से बस एक प्रोडक्ट आती है. पुरानी कंपनी है, लेकिन फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. प्रॉफिट बहुत कम है. EBITDA और PAT इंडस्ट्री की दूसरी लिस्टेड कंपनियों से कम है. राज्यों की अलग नीतियों और टैक्स स्ट्रक्चर की वजह से इस इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां बनी रहती हैं. एक और फैक्टर ये भी है कि छोटी कंपनी होने के बावजूद लिस्टेड कंपनियों से ज्यादा महंगे वैल्युएशंस पर IPO आ रहा है. कंपनी सस्ते वैल्युएशंस पर आईपीओ पर ला सकती थी.

Allied Blenders & Distelleries IPO Details

पॉपुलर Officer's Choice व्हिस्की बनाने वाली कंपनी Allied Blenders ने 1,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जून से शुरू किया है. इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 25 से 27 जून तक खुला रहेगा. ब्रोकिंग कंपनियों ने निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,860 करोड़ रुपये आंका है. आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम है. इसके अलावा, प्रवर्तकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (Offer for Sale) भी है. OFS के तहत, बीना किशोर छाबड़िया, रेशम छाबड़िया, जीतेन्द्र हेमदेव और नीशा किशोर छाबड़िया शेयर बेचेंगे. नए निर्गम से प्राप्त 720 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा. दिसंबर, 2023 तक कंपनी के खातों पर कुल कर्ज करीब 808 करोड़ रुपये था.