Waaree Energies IPO Listing: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Waaree Energies के IPO का प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त Buzz रहा. और अब इसकी दलाल स्ट्रीट पर लिस्टिंग भी धमाकेदार रही है. रिन्यूएबल सेक्टर की कंपनी स्टॉक एक्सचेंजेज पर लिस्ट हो गई है.  1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाली कंपनी का शेयर 70 प्रतिशत के दमदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है. Waaree Energies Share BSE पर 70% प्रीमियम के साथ 2,550 पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर 66.3% प्रीमियम के साथ 2500 पर इसकी लिस्टिंग हुई है. इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सौर पैनल विनिर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को संस्थागत निवेशकों का जबर्दस्त समर्थन मिलने से ऑफर 76.34 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 2,10,79,384 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,60,91,61,741 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं.

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 208.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 62.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 10.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वारी एनर्जीज ने एंकर निवेशकों से 1,277 करोड़ रुपये जुटाए थे.

अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह दी थी. आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ये किसी भी आईपीओ को मिलने वाला सबसे बड़ा सब्सक्रिप्शन था.

बता दें कि Waaree Energies देश की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी है. 30 जून 2024 तक कंपनी के पास 12 गीगावॉट की सबसे ज्यादा कुल स्थापित क्षमता थी. पिछले चार सालों में क्षमता में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.