शेयर बाजार में एक और कंपनी एंट्री करने वाली है. सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ आ रहा है. आईपीओ (IPO) के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. Waaree Energies का आईपीओ 21 अक्टूबर 2024 से खुलेगा और 23 अक्टूबर को ये बंद हो जाएगा. इसके अलावा 18 अक्टूबर 2024 को ये आईपीओ एंकर इन्वेस्टर के लिए खुलेगा. ये कंपनी सोलर पैनल बनाती है और अब बाजार में एंट्री करने जा रही है. सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने 4,321 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. 

Waaree Energies IPO का साइज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आईपीओ के जरिए कंपनी फ्रेश इक्विटी तो ला ही रही है और साथ में ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी ला रही है. यह आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों के 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. ऐसे में इस आईपीओ का कुल साइज 4,321.44 करोड़ रुपए है. 

आईपीओ से मिली राशि का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा. 

NSE-BSE पर लिस्ट होंगे ये शेयर

इस कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. 28 अक्टूबर 2024 को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होनी है और इससे पहले ही निवेशकों के खाते में शेयर अलॉट हो जाएंगे. लॉट साइज की बात करें तो एक लॉट में 9 शेयर आएंगे. न्यूनतम निवेश की बात करें तो ये 13,527 रुपए का है और अधिकतम 2,02,905 रुपए निवेश कर सकते हैं. 

Hyundai IPO की डीटेल्स 

15 अक्टूबर को देश का सबसे बड़ा आईपीओ- Hyundai Motor India IPO लॉन्च हुआ. HMIL का 27,870 करोड़ रुपये (लगभग 3.3 अरब डॉलर) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज से खुला है और निवेशकों के पास इसमें 17 अक्टूबर तक पैसा लगाने का वक्त होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर है.