VPRPL IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, शेयर 65% प्रीमियम पर लिस्ट, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा- ₹140 का स्टॉपलॉस लगाएं
Vishnu Prakash R Punglia IPO Listing: मार्केट गुरु ने कहा कि VPRPL को लेकर निगेटिव बातें भी हैं. इसमें पहला तो यह है कि कम एंट्री बैरियर के साथ काफी कंपिटिटिव बिजनेस है.
Vishnu Prakash R Punglia IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार को नई लिस्टिंग हुई. VPRPL का शेयर BSE और NSE पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर करीब 65 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. यानी शेयर 99 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 163.30 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि NSE पर शेयर करीब 67 फीसदी प्रीमियम के साथ 165 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO के दौरान ही बड़े लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी. बता दें कि IPO अंतिम दिन 87 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन से बिजनेस से जुड़ी हुई है.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO में बड़े लिस्टिंग के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी. उन्होंने कि जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं तो 140 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. उसके बाद शेयर जैसे-जैसे बढ़े तो स्टॉपलॉस के ट्रेल करते रहें.
उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. अच्छी ग्रोथ का रिकॉर्ड है. कंपनी की अच्छी ऑर्डरबुक के साथ बेहतर ग्रोथ का आउटलुक भी है. ठीकठाक वैल्युएशंस हैं. अच्छी लिस्टिंग गेन के लिए जगह है.
मार्केट गुरु ने कहा कि VPRPL को लेकर निगेटिव बातें भी हैं. इसमें पहला तो यह है कि कम एंट्री बैरियर के साथ काफी कंपिटिटिव बिजनेस है. कंपनी का फोकस सिर्फ राजस्थान के इरिगेशन प्रोजेक्ट्स पर है. साथ ही पिछले 2 साल से कैश फ्लो थोड़ा निगेटिव है.
VPRPL IPO
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIB 171.69 गुना
NII 111.03 गुना
रिटेल 32 गुना
कुल 87.82 गुना
Vishnu Prakash R Punglia IPO
28 अगस्त तक खुला रहा
प्राइस बैंड: ₹94-99/शेयर
लॉट साइज: 150 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14,850 रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें