Upcoming IPOs: वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड (Kross Ltd) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने को लेकर कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास शुरुआती कागजात जमा किये हैं. कंपनी की ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के अनुसार जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के शेयरों की फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स द्वारा 250 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. डीआरएचपी गुरुवार को दाखिल किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर फॉर सेल के तहत प्रोमोटर सुधीर राय 168 करोड़ रुपये और अनीता राय 82 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे, कंपनी आईपीओ से पहले 50 करोड़ रुपये तक के शेयरों का निजी नियोजन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इश्यू का साइज कम कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- गेहूं की इस खास किस्म से बनता है पिज्जा, नूडल, सिर्फ 3 बार पानी में 50-60 क्विंटल तक उत्पादन, खेती बनाएगी मालामाल

जुटाई रकम का इस्तेमाल

क्रॉस (Kross) ने मशीनरी और उपकरण की खरीद, लोन के भुगतान और कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए नए इश्यू की नेट इनकम का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है.

कंपनी का बिजनेस

1991 में स्थापित, क्रॉस (Kross) एक डाइवर्सिफाइड कंपनी है जो ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने और आपूर्ति पर केंद्रित है. और मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स और फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट्स के लिए फॉर्ज बनाती है. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और टाटा इंटरनेशनल डीएलटी प्राइवेट लिमिटेड (Tata International DLT Pvt Ltd) कंपनी के ग्राहक हैं.

ये भी पढ़ें- सरसों, राई की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, परजीवी खरपतवार नियंत्रण के लिए करें ये उपाय

FY23 तक ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 31 करोड़ रुपये के PAT के साथ 489 करोड़ रुपये था. इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.