Upcoming IPOs: अगले हफ्ते आईपीओ ला रही हैं ये चार कंपनियां, जान लीजिए प्राइस बैंड और दूसरी डीटेल्स
Upcoming IPOs this week: Archean Chemical Industries Ltd, Five Star Business Finance Ltd, Kaynes Technology India और Inox Green Energy Services Ltd अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रही हैं.
Upcoming IPOs this week: इस हफ्ते Bikaji Foods का IPO (Initial Public Offering) जबरदस्त चर्चा में रहा है. अगले हफ्ते भी चार कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं, जिनमें एक्शन देखने को मिल सकता है. Archean Chemical Industries Ltd, Five Star Business Finance Ltd, Kaynes Technology India और Inox Green Energy Services Ltd अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रही हैं. ओवरऑल फिगर देखें तो ये चारों कंपनियां आईपीओ से कुल 5,000 करोड़ से ऊपर की पूंजी इकट्ठा कर सकती हैं.
कब खुल रहा है आईपीओ, क्या रहेगा प्राइस बैंड
Archean Chemical IPO
शीर्ष की स्पेशल्टी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 9 नवंबर को अपना आईपीओ लाएगी, जो 11 नवंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए बुकिंग 7 नवंबर से शुरू होगी. कंपनी की लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी. कंपनी इसके जरिए 1,492 करोड़ जुटा सकती है, जिसमें 805 करोड़ शेयर का फ्रेश इशू है. इसके अलावा 1.61 करोड़ का इक्विटी शेयर भी ऑफर फॉर सेल पर पर रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए 386-407 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है.
Five Star Business Finance IPO
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) 9 नवंबर को अपना ऑफर फॉर सेल आईपीओ लॉन्च करेगी, जो 11 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी इससे 1960 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. एंकर निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन 7 को और लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी. कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 450 से 474 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Kaynes Technoloy IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एंड-टू-एंड और IoT सॉल्यूशन देने वाली केन्स टेक्नोलॉजी का आईपीओ 10 नवंबर को खुल रहा है और 14 नवंबर को बंद होगा. कंपनी आईपीओ के जरिए 857 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इसमें 500 करोड़ के फ्रेश इशू के साथ 7,200,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल पर रखेगी. प्राइस बैंज 559 से 587 रुपये प्रति शेयर पर रखा गया है.
Inox Green Energy Services IPO
विंड पॉवर ऑपरेशन और मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी 11 नवंबर को अपना आईपीओ ला रही है, जो 15 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी इससे 740 करोड़ तक जुटा सकती है. इसमें 370 करोड़ का फ्रेश इशू होगा और 370 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा. प्राइस बैंड की अभी जानकारी नहीं है.
05:18 PM IST