Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलटेर सेबी (Sebi) के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है. DRHP अनुसार, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक 18.9 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.

Greaves Electric IPO: ये बेचेंगे हिस्सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओएफएस के तहत, प्रवर्तक ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) 5.1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी और एक निवेशक अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस डीएमसीसी द्वारा 13.8 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में IT कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इस साल 100% से ज्यादा दिया रिटर्न

Greaves Electric IPO: Ampere ब्रांड से बेचती है इलेक्ट्रिक स्कूटर

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (Greaves Electric) को इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड ‘एम्पीयर’ (Ampere) के लिए जाना जाता है और यह एक अलग ब्रांड नाम के तहत तिपहिया वाहन भी बनाती है. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो नए इश्यू का साइज घट जाएगा.

Greaves Electric IPO: जुटाई रकम का इस्तेमाल

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल अलग-अलग रणनीतिक पहल के लिए किया जाएगा, जिसमें बेंगलुरु प्रौद्योगिकी केंद्र में उत्पाद और प्रौद्योगिकी विकास के लिए 375.2 करोड़ रुपये, बैटरी असेंबली क्षमताओं को विकसित करने के लिए 82.9 करोड़ रुपये और बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए 19.8 करोड़ रुपये का निवेश शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: बंद है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, यहां फटाफट करें अपडेट

Greaves Electric IPO: इश्यू मैनेजर

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Greaves Electric Mobility) के इश्यू के मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors), आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) हैं.