Upcoming IPO: 10 अगस्त को खुलेगा TVS Supply Chain का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
Upcoming IPO: टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 10 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह आईपीओ 14 अगस्त को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह 9 अगस्त को खुलेगा.
TVS Supply Chain IPO: टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप की यूनिट टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 10 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह आईपीओ 14 अगस्त को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए यह 9 अगस्त को खुलेगा. IPO के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जा रहे हैं और जबकि मौजूदा शेयरधारक 1.42 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री करेंगे.
ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (Omega TC Holdings PTE Ltd) 1.07 करोड़ शेयर, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Tata Capital Financial Services Ltd) 9.84 लाख शेयर्स की बिक्री करेंगे. इसके अलावा, ओएफएस में टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Co) और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IRCTC ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट, ये गलती पड़ेगी भारी पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
नए इश्यू से मिली 525 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों- टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस एससीएस सिंगापुर के कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. बाकी रकम का इस्तेमाल जनरल कंपनी काम के लिए किया जाएगा. कंपनी ने अप्रैल में अपने ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे और पिछले हफ्ते रेगुलेटर से आईपीओ लाने का अप्रूवल मिला था.
कंपनी का बिजनेस
TVS Supply Chain Solutions (TVS SCS), एक एंटिग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो 25 से अधिक देशों में मौजूद है. इसे पूर्ववर्ती टीवीएस समूह (TVS Group) द्वारा प्रोमोट किया गया है और अब यह टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है. इसके चार बिजनेस वर्टिकल हैं - सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस.
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर
मार्च 2023 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी ने 10,235 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 41.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बीएनपी पारिबा, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और इक्विरस कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.