Upcoming IPO: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Tracxn Technologies जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. Tracxn टेक्नोलॉजी शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 309 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए शेयर प्राइस बैंड 75-80 रुपए के बीच रखा है. कंपनी 10 अक्टूबर से अपना आईपीओ शेयर बाजार में लेकर आ रही है और 12 अक्टूबर 2022 तक इस योजना में पैसा लगाया जा सकता है. बता दें कि कंपनी पूरी तरह से ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल लेकर आ रही है और इस दौरान कंपनी के प्रमोटर्स 38,672,208 शेयरों को शेयर बाजार में निकालेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OFS के जरिए बेचे जाएंगे शेयर

बता दें कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी अपने ही प्रमोटर्स और निवेशकों के 38,672,208 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी करेगी. ओएफएस के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स नेहा सिंह और अभिषेक गोयल के 76.62 लाख शेयर और फ्लिपकार्ट फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के 12.63 लाख तक के शेयरों की बिक्री होगी. 

इसके अलावा Elevation Capital के 1.09 करोड़ शेयर, Accel India IV Mauritius के 40.2 लाख शेयर, SCI Investments V के 21.81 लाख शेयर और Sahil Barua के 2.07 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. 

क्या करती है कंपनी 

ये कंपनी B2B प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जो प्राइवेट मार्केट कंपनियों और स्टार्टअप्स की पहचान, ट्रैक और एनालिसिस करती है. ये कंपनी 2015 से काम कर रही है और इसे नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने शुरू किया था.