Upcoming IPO: बाजार से खुद को लिस्ट कराने के लिए एक और कंपनी तैयार है. रिटेल ज्वेलरी चेन पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड भी शेयर बाजार में खुद का लिस्ट कराने के लिए तैयार है और इसी के लिए कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी कि आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर से खुलेगा. लेकिन 9 सितंबर से एंकर इन्वेस्टर के लिए पैसा लगाने की विंडो खुल जाएगी. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी जारी कर दिया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपए की राशि जुटानी है. 10 सितंबर 2024 से आईपीओ खुलना है और 12 सितंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. 

PN Gadgil Jewellers IPO प्राइस बैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया. कंपनी ने कहा कि वह इससे प्राप्त राशि का उपयोग विस्तार योजनाओं तथा कर्ज भुगतान के लिए करेगी. कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ सार्वजनिक बिक्री के लिए 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा.

एंकर (बड़े) निवेशक नौ सितंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. मौजूदा समय में एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पी एन गाडगिल ज्वेलर्स में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ब्रोकरेज कंपनियों ने निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है. 

तीन कंपनियों के आएंगे IPO

व्हीकल फाइनेंस और बिजनेस लोन प्रोवाइडर एसके फाइनेंस (SK Finance), मुथूट फाइनेंस की सूक्ष्म-वित्त इकाई बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस (Belstar Microfinance) और ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है. तीनों कंपनियों को 30 अगस्त को आईपीओ लाने पर मंजूरी मिली. 

इन कंपनियों के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.सेबी के नियमों के अनुसार, आईपीओ जारी करने वाली प्रत्येक कंपनी को 50 करोड़ रुपये से अधिक का राइट्स इश्यू लाना होगा, या पब्लिक ऑफर करनी होगी और मार्केट रेगुलटेर के पास मसौदा प्रस्ताव दस्तावेज पेश करना होगा.