Upcoming IPO News: होटल चेन प्लेयर साम्ही होटल्स लिमिटेड (SAMHI Hotels Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. SAMHI Hotels IPO का साइज 1,350 करोड़ रुपये का है.  कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 119-126 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के गुरुग्राम की कंपनी साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) के मुताबिक, 1,200 करोड़ रुपये के नए शेयर और 170 करोड़ रुपये तक के शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत पेश किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! 14 सितंबर को खुलेगा फिनटेक कंपनी Zaggle का IPO, प्राइस बैंड 156-164 रुपये प्रति शेयर तय

Blue Chandra ने IPO से पहले बेचे शेयर

आईपीओ से पहले बाहरी निवेशक ब्ल्यू चंद्रा (Blue Chandra) ने 1.03 करोड़ शेयर या कुल में से अपनी 8.4% हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी केला के साथ-साथ नुवामा क्रॉसोवर अपॉर्चुनिटीज फंड और टीआईएमएफ होल्डिंग्स को 130 करोड़ रुपये में बेची.

लॉट साइज

होटल चेन SAMHI Hotels के आईपीओ में निवेश मिनिमम 119 इक्विटी शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग मैनेजर्स हैं, जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार हैं. इक्विटी शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- बेहतर फसल उत्पादन के लिए बनवाएं सॉयल हेल्थ कार्ड, खेत स्वस्थ तो कमाई जबरदस्त

कंपनी का बिजनेस

31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में SAMHI Hotels का नेट लॉस 338..59 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 761.43 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 443.25 करोड़ रहा था, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 333.10 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें- Sugar Price Hike: दशहरा-दिवाली तक सस्ती चीनी के आसार नहीं, इन वजहों से बढ़ रहे हैं दाम

31 मार्च 2023 तक कंपनी देश के 14 शहरों में 31 होटल ऑपरेट कर रहा है. कंपनी के होटल बेंगलुरु, हैदराबाद, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR), पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद शामिल हैं. इसके अलावा, कोलकाता और नवी मुंबई में कुल 461 कमरे वाले कंपनी के 2 होटल अंडरकंस्ट्रक्शन हैं.