India Shelter Finance IPO: अफोर्डेबल होम फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये 1,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट सेबी (SEBI) के पास पेपर दाखिल किये हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर्स की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओएफएस (OFS) में शेयर बेचने वालों में कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज चार, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स -3 लिमिटेड और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड – दो लिमिटेड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- KCC: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब नहीं देने होंगे डॉक्यूमेंट चार्ज, 4% ब्याज पर ₹3 लाख तक का लोन

जुटाई रकम का इस्तेमाल

शेयरों की ताजा पेशकश से मिली राशि का इस्तेमाल लोन देने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.  इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance), जो वेस्टब्रिज कैपिटल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स द्वारा समर्थित है, एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एक रिटेल-फोकस अफोर्डेबल होम फाइनेंस कंपनी है.

कंपनी का टारगेट सेगमेंट सेल्फ-एम्पलॉयड ग्राहक हैं, जिनका ध्यान भारत में टियर II और टियर III शहरों में लो और मिडिल इनकम ग्रुप में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है.

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: 10 अगस्त को खुलेगा TVS Supply Chain का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

ये हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एंबिट को आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- छत पर फल, सब्जी उगाएं, सरकार से ₹25 हजार पाएं