खाते में तैयार रखिए पैसा! 6 महीने में खुलेंगे 40 कंपनियों के IPO, नोट कर लें पूरी डिटेल
Upcoming IPO: 2023 में अब तक आए IPO को तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें कुछ पब्लिक ऑफरिंग अंतिम दिन 111 गुनाभर बंद हुए. इसकी वजह लिस्टिंग के दिन निवेशकों को होने वाला बंपर मुनाफा है.
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. कंपनियों एक के बाद एक IPO लॉन्च कर रही हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. क्योंकि अगले 6 महीने में करीब 40 कंपनियों का IPO खुलने वाला है. ये कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग के जरिए लगभग 50 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं. बता दें कि इस के पहले 6 महीने में 9 कंपनियों ने IPO के जरिए 11600 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं.
IPO को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
2023 में अब तक आए IPO को तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें कुछ पब्लिक ऑफरिंग अंतिम दिन 111 गुनाभर बंद हुए. इसकी वजह लिस्टिंग के दिन निवेशकों को होने वाला बंपर मुनाफा है. उदाहरण के तौर पर ideaForge Tech का शेयर करीब 93% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसी तरह Cyient DLM का शेयर एक्सचेंज पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 59% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
इन IPO को मिली मंजूरी
कंपनी इश्यू साइज (₹Cr)
EBIX CASH 6000
Tata Tech 4000
Navi Tech 3350
Tata Play 2500
इन IPO को जल्द मिलेगी मंजूरी!
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी इश्यू साइज (₹Cr)
Oravel stays 8430
NSDL 4500
TVS Supply Chain 4200
Go Digit 3500
इस साल होने वाली धमाकेदार लिस्टिंग
कंपनी लिस्टिंग डे गेन
ideaForge Technology 92.78%
Cyient DLM Limited 58.77%
IKIO Lighting Limited 42%
Mankind Pharma Limited 32%
बीते एक साल में आए IPO
प्राइमरी मार्केट में पहली छमाही से ही जोरदार हलचल है. मौजूदा साल के पिछले 6 महीनों में 9 कंपनियों ने IPO लॉन्च किया. इन कंपनियों ने IPO के जरिए 11600 करोड़ रुपए जुटाए. जबकि सालभर पहले की छमाही यानी 2022 के शुरुआती 6 महीने में कंपनियों ने 42000 करोड़ जुटाए हैं. इसमें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने IPO से 21000 करोड़ रुपए जुटाए थे.
पिछले साल के IPO का प्रदर्शन
कंपनी लिस्टिंग डे गेन
Hariom Pipe Ind 47%
Campus Activewear 27%
Uma Exports 24%
Veranda Learning 17%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:41 PM IST