Upcoming IPO: ईवी के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी लाई कमाई का मौका! 27 फरवरी से खुलेगा आईपीओ
Upcoming IPO: कंपनी का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा. अगले हफ्ते इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को संपन्न होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 26 फरवरी को बोली लगा पाएंगे.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर तैयार करती है. ईवी चार्जर निर्माता एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आने वाली है. कंपनी का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा. अगले हफ्ते इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड, इश्यू साइज़ समेत दूसरी डीटेल की जानकारी फिलहाल नहीं दी है. लेकिन निवेशक के तौर पर गेन कमाना है तो इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं.
27-29 फरवरी को खुलेगा IPO
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को संपन्न होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 26 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 329 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तक नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस द्वारा 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं. बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे.
क्या करती है कंपनी?
एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स एक पावर प्रबंधन समाधान प्रदाता है. यह दो व्यावसायिक क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान व्यवसाय और पावर समाधान व्यवसाय के तहत काम करती है. ये कंपनी 1994 से काम कर रही है. बता दें कि कंपनी ने भारत में 6000 एसी और डीसी चार्जर को इंस्टॉल किया है.
आज से खुला Juniper Hotels IPO
‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 फरवरी यानी आज खुल गया और ये ऑफर 23 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.