शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी तैयार है. ये कंपनी आईपीओ के जरिए एंट्री लेने वाली है और मार्केट में लिस्टिंग के लिए तैयार है. ट्रांसफॉर्मर के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 450 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है. दस्तावेजों के मसौदे (DRHP) के अनुसार, जयपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में सिर्फ नए शेयर जारी किए जाएंगे, इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. कंपनी आईपीओ-पूर्व नियोजन के जरिये 90 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा. 

राशि का इस्तेमाल यहां होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ से प्राप्त राशि में से 122 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल राजस्थान के सीकर में सुविधा के विस्तार और जयपुर मुख्यालय में भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए सिविल कार्यों के लिए किया जाएगा. 

96 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए होगा. इस साल 30 नवंबर तक मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के पास 97.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर था. पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी की परिचालन आमदनी 26.86 प्रतिशत बढ़कर 449.48 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 34.31 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शुद्ध लाभ इस दौरान बढ़कर 24.74 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 20.95 करोड़ रुपये था. 

इस कंपनी ने भी फाइल किया DRHP

वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स कंपनी IndiQube Spaces लिमिटेड बहुत जल्द भारतीय शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए पेपर्स फाइल किए हैं. कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर के पास इनीशियल पेपर फाइल कर दिए हैं. 

कंपनी आईपीओ के जरिए 850 करोड़ रुपए की राशि जुटाने की योजना बना रही है, जिसके लिए आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है. ये आईपीओ बंगलुरू बेस्ड कंपनी है, जिसमें 750 रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) को भी शामिल किया गया है. ये OFS प्रमोटर्स के शेयर होंगे.