IPO Update: जल्द आएंगे Uniparts और Gold Plus Glass के IPO, SEBI से मिली मंजूरी
Gold Plus Glass भारत में फ्लोट ग्लास बनाने दिग्गज कंपनी है. 2021 में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के लिहाज से कंपनी की हिस्सेदारी 16 फीसदी है.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में इस साल भले ही भारी उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, लेकिन प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की कतार और लंबी होती जा रही है. इसमें दो और नाम जुड़ गए हैं. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Uniparts और Gold Plus Glass के IPO प्लान को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज पर मिली जानकारी के मुताबिक इस साल बाजार में 53 कंपनियों के IPO आने वाले हैं.
Gold Plus Glass का IPO
कंपनी पब्लिक इश्यू में 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी. साथ ही ओपन फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स के 12,826,224 इक्विटी शेयर भी जारी होंगे. OFS में प्रोमोटर सुरेश त्यागी और जिम्मी त्यागी 1,019,995 शेयर जारी करेंगे. वहीं, निवेशक PI Opportunities Fund-I इश्यू में 10,786,234 इक्विटी शेयर बेचेगी.
कंपनी IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी. इश्यू में बुकरनिंग लीड IIFL Securities, Axis Capital, Jefferies India और SBI Capital होंगे.
भारत में फ्लोट ग्लास बनाने दिग्गज कंपनी है. 2021 में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के लिहाज से कंपनी की हिस्सेदारी 16 फीसदी है. इंडस्ट्रियल, कंस्ट्रक्शन और ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करती है.
Uniparts का IPO
यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. IPO में प्रोमोटर ग्रुप और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसमें 15,731,942 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. प्रोमोटर ग्रुप में The Karan Soni 2018 CG-NG Nevada Trust, The Meher Soni 2018 CG-NG Nevada Trust, Pamela Soni और इन्वेस्टर्स में Ashoka Investment Holdings Ltd and Ambadevi Mauritius Holding Ltd शामिल हैं. कंपनी पब्लिक इश्यू के लिए इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में अप्लाई किया था.
DRHP के मुताबिक इश्यू की बुकरनिंग लीड मैनेजर्स Axis Capital, DAM Capital Advisors और JM Financial हैं. Uniparts India इंजीनियर्ड सिस्टम एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल कंपनी है. कंपनी की मौजूदगी 25 देशों तक है.
सोमवार को खुले 4 IPO
प्राइमरी मार्केट में 26 सितंबर को 4 कंपनियों का IPO खुला. इसमें फार्मा सेक्टर की Trident Lifeline, टेलीकॉम सेक्टर की Steelman Telecom, सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Insolation Energy, एडवर्टाइजिंग कंपनी Maagh Advertising And Marketing Services शामिल हैं.